Dhamtari News: छत्तीसगढ़ में जन्मा ‘जलपरी’ जैसा शिशु, अद्भुत रूप देख दंग रह गए डॉक्टर, फिर जन्म के कुछ ही देर बाद कांप उठे लोग

Dhamtari News: छत्तीसगढ़ में जन्मा 'जलपरी' जैसा शिशु, अद्भुत रूप देख दंग रह गए डॉक्टर, फिर जन्म के कुछ ही देर बाद कांप उठे लोग

  • Reported By: Devendra Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - October 3, 2025 / 01:42 PM IST,
    Updated On - October 3, 2025 / 01:42 PM IST

Dhamtari News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 'जलपरी' जैसे नवजात ने लिया जन्म,
  • डॉक्टर भी रह गए हैरान,
  • दुर्लभ बीमारी का मामला,

धमतरी: Dhamtari News: छत्तीसगढ़ के धमतरी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जिला अस्पताल में एक ऐसे शिशु का जन्म हुआ जिसे देख डॉक्टर से लेकर पूरा अस्पताल स्टाफ दंग रह गया। यह नवजात हूबहू जलपरी जैसा दिख रहा था। Dhamtari Mermaid Baby

Dhamtari Mermaid Baby: धमतरी जिला अस्पताल में एक 28 साल की महिला डिलीवरी के लिए भर्ती हुई थी। सब कुछ सामान्य लग रहा था लेकिन जैसे ही शिशु का जन्म हुआ वहां मौजूद डॉक्टर और नर्सें खुद भी हैरान रह गए। दरअसल इस नवजात शिशु का शरीर सामान्य बच्चों जैसा नहीं था। उसके केवल एक ही पैर थे और निचला हिस्सा जुड़ा हुआ था ठीक वैसा ही जैसा लोग अक्सर कहानियों में जलपरी का रूप सुनते हैं। अस्पताल स्टाफ से लेकर मरीजों के परिजन तक हर कोई इस अद्भुत शिशु को देखने पहुंच गया। लोगों की भीड़ जमा हो गई और हर चेहरा हैरत से भरा हुआ था।

Dhamtari News:  हालांकि अफसोस की बात यह रही कि जन्म के कुछ देर बाद ही शिशु की मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह के मामलों की मुख्य वजह Congenital Disorder यानी जन्मजात विकार होते हैं और ऐसे केस बेहद ही दुर्लभ देखे जाते हैं। यानी धमतरी में जन्मा यह दुर्लभ शिशु भले ही इस दुनिया में कुछ देर ही रह पाया लेकिन अपने अनोखे रूप की वजह से हर किसी को हैरत में डाल गया।

यह भी पढ़ें

धमतरी जलपरी शिशु का मामला क्या था?

धमतरी जिला अस्पताल में जन्मे एक शिशु का शरीर जलपरी जैसा था, जिसका निचला हिस्सा पूरी तरह से जुड़ा हुआ था और सिर्फ एक पैर था।

"धमतरी जलपरी बच्चे" की मृत्यु क्यों हुई?

डॉक्टरों के अनुसार, यह एक जन्मजात विकार (Congenital Disorder) था, जिसमें अंगों का विकास सही से नहीं होता, इसलिए शिशु कुछ ही समय में दम तोड़ गया।

क्या "जलपरी जैसे शिशु" का कोई इलाज संभव है?

ऐसे मामलों में अक्सर शिशु का शरीर आंतरिक रूप से भी विकसित नहीं होता, जिससे इलाज की संभावना बहुत सीमित होती है।

"Sirenomelia" या "Mermaid Syndrome" कितनी बार होता है?

यह एक अत्यंत दुर्लभ जन्मजात विकार है जो लाखों में किसी एक बच्चे में पाया जाता है।

क्या धमतरी में पहले भी ऐसा कोई मामला आया है?

नहीं, यह धमतरी में पहली बार दर्ज किया गया इतना दुर्लभ और हैरान करने वाला मामला है।