Jagdalpur news: नगर निगम के इस फैसले से नाराज हुए फुटकर सब्जी विक्रेता, बीजेपी लगा रही गंभीर आरोप

नगर निगम के इस फैसले से नाराज हुए फुटकर सब्जी विक्रेता, बीजेपी लगा रही गंभीर आरोप BJP accused the Municipal Corporation of corruption

Jagdalpur news: नगर निगम के इस फैसले से नाराज हुए फुटकर सब्जी विक्रेता, बीजेपी लगा रही गंभीर आरोप

BJP alleges corruption in Municipal Corporation regarding allotment of shops meant for retailers

Modified Date: April 3, 2023 / 03:07 pm IST
Published Date: April 3, 2023 3:05 pm IST

BJP accused the Municipal Corporation of corruption: जगदलपुर। शहर के आमागुड़ा चौक में फुटकर और सब्जी विक्रेताओं के लिए करोड़ों की लागत से बनाई गई दुकानों के आवंटन को लेकर भाजपा ने नगर निगम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। दरअसल, आमागुड़ा चौक स्थित कुमड़ाकोट के जंगल में बस्तर दशहरा पर्व के दौरान बाहर रैनी की परंपरा मनाई जाती है। यहां डेढ़ दर्जन से अधिक सब्जी व फुटकर विक्रेता सड़क किनारे दुकान लगाते है।

Read more: 3000 से अधिक स्कूलों में खाली है प्राचार्य के पद, प्रभारियों के भरोसे चल रहा काम, इधर 10 सालों से पदोन्नति की मांग कर रहे शिक्षक 

दुकानदारों को व्यवस्थित करने के लिए नगर निगम द्वारा तकरीबन 1 करोड़ रुपए खर्च कर 20 दुकानें बनाई गई है। इसके लिए बकायदा वन विभाग ने जमीन आवंटित की है, वहीं जिला प्रशासन ने DMFT मद से 1 करोड़ रुपए दिए , लेकिन अब नगर निगम इन दुकानों का आवंटन टेंडर प्रक्रिया से कर रहा है। इसको लेकर स्थानीय दुकानदारों ने आपत्ति जताई है।

Read more: जिले भर में फैल सकती है बेरोजगारी..! दिनदहाड़े कपड़ा व्यापारी की हत्या के बाद संघ ने दी बड़ी चेतावनी 

भाजपा ने पूरी प्रक्रिया में चहेतों को फ़ायदा पंहुचाने और दुकानदारों से ठगी करने का भी आरोप लगाया है, वहीं दूसरी तरफ नगर निगम महापौर ने पूरी प्रक्रिया के तहत नियमों का पालन करने और टेंडर प्रक्रिया के दौरान वीडियो ग्राफी करने की बात कही उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों को सिरे से नकार दिया। IBC24 से नरेश मिश्रा की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में