Chitrakote Waterfall Incident: बस्तर के मिनी गोवा में पिकनिक मनाने गया युवक डूबा, चित्रकूट वॉटरफॉल के पास SDRF का रेस्क्यू, सुबह फिर शुरू होगी तलाश

Chitrakote Waterfall Incident: बस्तर के मिनी गोवा में पिकनिक मनाने गया युवक डूबा, चित्रकूट वॉटरफॉल के पास SDRF का रेस्क्यू, सुबह फिर शुरू होगी तलाश

  • Reported By: Naresh Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - August 21, 2025 / 10:30 PM IST,
    Updated On - August 21, 2025 / 10:30 PM IST

Chitrakote Waterfall Incident/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मिनी गोवा में पिकनिक मनाने गया युवक डूबा,
  • SDRF ने अंधेरे के कारण रोका रेस्क्यू,
  • सुबह फिर शुरू होगी तलाश,

जगदलपुर: Chitrakote Waterfall Incident:  बस्तर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चित्रकूट वॉटरफॉल के पास स्थित मिनी गोवा में पिकनिक मनाने आए युवकों के समूह के साथ एक दुखद हादसा हो गया। पानी में डूबने से एक 21 वर्षीय युवक लापता हो गया जिसकी तलाश में अब एसडीआरएफ और जिला बाढ़ बचाव दल द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Read More : ईडी कोर्ट का बड़ा फैसला, आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसा मृतक कर्मचारी का परिवार, पत्नी, बेटे और बहू को इतने साल की सजा

Chitrakote Waterfall Incident:  जानकारी के अनुसार धरमपुरा निवासी अभय नारायण सिंह अपने छह अन्य साथियों के साथ पिकनिक मनाने चित्रकूट वॉटरफॉल के पास स्थित मिनी गोवा पहुंचा था। इसी दौरान अभय पानी में उतर गया और तेज बहाव में डूब गया। उसके साथी तत्काल मदद के लिए चीखे-चिल्लाए और घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गई।

Read More : बिना MIC मंजूरी के गलियों के बदले नाम, IBC24 की खबर पर नगर निगम ने हटाया बोर्ड, अब पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी

Chitrakote Waterfall Incident:  सूचना मिलते ही जिला बाढ़ बचाव टीम मौके पर रवाना हुई और देर शाम तक युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हालांकि, क्षेत्र में पानी का बहाव तेज होने और अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा। एसडीआरएफ टीम ने गुरुवार सुबह पुनः सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि जब तक युवक का पता नहीं चलता तलाश जारी रहेगी।

"चित्रकूट वॉटरफॉल में युवक डूबने" की घटना कब हुई?

"चित्रकूट वॉटरफॉल में युवक डूबने" की यह घटना बुधवार शाम को हुई जब युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था।

"चित्रकूट वॉटरफॉल में युवक डूबने" पर रेस्क्यू ऑपरेशन कौन चला रहा है?

इस घटना में "चित्रकूट वॉटरफॉल में युवक डूबने" के बाद एसडीआरएफ और जिला बाढ़ बचाव दल संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।

क्या "चित्रकूट वॉटरफॉल में युवक डूबने" के बाद शव बरामद हुआ है?

नहीं, अब तक युवक का शव बरामद नहीं हुआ है, और तलाश जारी है।

"चित्रकूट वॉटरफॉल में युवक डूबने" की मुख्य वजह क्या रही?

मुख्य वजह पानी का तेज बहाव और युवकों का असावधानीपूर्वक गहरे पानी में उतरना बताया जा रहा है।

क्या "चित्रकूट वॉटरफॉल में युवक डूबने" की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं?

हां, "चित्रकूट वॉटरफॉल" जैसे प्राकृतिक पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा नियमों की अनदेखी के चलते पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।