Home » Jagdalpur » Jabalpur Minor Rape: Secret revealed after giving birth to a child in the hospital, a minor girl student of class 10 was raped, the accused had given false promise of marriage
Jabalpur Minor Rape: अस्पताल में बच्चे को जन्म देने से खुला राज, दसवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी ने शादी का दिया था झांसा
अस्पताल में बच्चे को जन्म देने से खुला राज, दसवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म...Jabalpur Minor Rape: Secret revealed after giving
Publish Date - June 19, 2025 / 08:45 PM IST,
Updated On - June 19, 2025 / 08:45 PM IST
Jabalpur Minor Rape | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
शादी का झांसा, दुष्कर्म और फिर गर्भपात की कोशिश,
जबलपुर में नाबालिग ने अस्पताल में बच्चे को दिया जन्म,
आरोपी मोहित लोधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
जबलपुर: Jabalpur Minor Rape: जबलपुर के मझगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली 16 साल की नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग ने अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया।
Jabalpur Minor Rape: दुष्कर्म के बाद भी समाजिक बदनामी के चलते नाबालिग के परिजनों ने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। नाबालिग द्वारा अस्पताल में बच्चे को जन्म देने के बाद अस्पताल प्रबंधन के मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद सिहोरा एसडीओपी पारुल शर्मा ने परिजनों के बयान लिए जिसके बाद आरोपी युवक के खिलाफ पॉस्को और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
Jabalpur Minor Rape: एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पड़ोस के ही रहने वाले 21 वर्षीय मोहित लोधी ने नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर गर्भपात के लिए नाबालिग बच्ची को गोलियां भी खिलाई थीं। लेकिन अब जब नाबालिग ने एक बच्चे को जन्म दिया है तो पुलिस इस बात की पड़ताल भी कर रही है कि आखिर परिजनों को इस बात का पता नहीं चला या फिर उन्होंने किन कारणों से इस बात को छुपाया।
"जबलपुर नाबालिग दुष्कर्म" के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है क्या?
हां, पुलिस ने आरोपी मोहित लोधी को नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने और गर्भपात के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
"जबलपुर नाबालिग दुष्कर्म" की शिकायत किसने दर्ज कराई?
यह मामला तब सामने आया जब नाबालिग ने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
"जबलपुर नाबालिग दुष्कर्म" मामले में क्या पॉक्सो एक्ट लगाया गया है?
जी हां, आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (Protection of Children from Sexual Offences Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है क्योंकि पीड़िता की उम्र 18 साल से कम है।
"जबलपुर नाबालिग दुष्कर्म" मामले में पीड़िता के परिजनों की भूमिका क्या रही?
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि परिजनों को गर्भधारण और प्रसव की जानकारी क्यों नहीं हुई या उन्होंने किन कारणों से यह जानकारी छिपाई।
"जबलपुर नाबालिग दुष्कर्म" से संबंधित आगे की कार्रवाई क्या होगी?
आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है और जांच जारी है। पुलिस डीएनए टेस्ट और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।