Aranpur IED Blast Update: अरनपुर IED ब्लास्ट मामले में NIA ने की छापेमारी! मिले कई अहम सुराग… 2023 में 10 जवान हुए थे शहीद
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अरनपुर IED ब्लास्ट मामले में सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों के 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इस दौरान एजेंसी ने नकदी, हस्तलिखित दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और लेवी वसूली की रसीदें जब्त की हैं। अधिकारियों का कहना है कि इनसे नक्सली फंडिंग और हमले की साजिश से जुड़े अहम सुराग मिल सकते हैं।
Aranpur IED Blast Update / Image Source: ANI News
- NIA ने सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों में 12 जगहों पर छापेमारी की।
- कार्रवाई के दौरान नकदी, डिजिटल डिवाइस, पत्र और लेवी रसीदें बरामद हुईं।
- एजेंसी को उम्मीद है इस कार्रवाई से नक्सली फंडिंग और साजिश के तार उजागर होंगे।
Aranpur IED Blast Update: जगदलपुर: जगदलपुर दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर इलाके में पिछले साल हुए भीषण IED ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए सुकमा और दंतेवाड़ा जिले के 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। ये कार्रवाई शुक्रवार सुबह से शुरू हुई जो कि देर शाम तक जारी रही। ये मामला 26 अप्रैल 2023 का है, जब दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर के दरभा डिवीजन क्षेत्र में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए एक शक्तिशाली IED ब्लास्ट किया था। इस दर्दनाक हमले में जिला बल के 10 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए थे। ये घटना पूरे छत्तीसगढ़ में सनसनी फैलाने वाली थी और इसके बाद से ही इस हमले की गहराई से जांच की जा रही थी।
NIA की छापेमारी
जांच को आगे बढ़ाते हुए NIA की टीमों ने सुकमा और दंतेवाड़ा जिले में 12 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। मिली जानकारी के अनुसार, ये छापेमारी उन लोगों के घरों और ठिकानों पर की गई जिन पर नक्सली संगठनों से संबंध रखने का संदेह है। जांच एजेंसी ने कार्रवाई के दौरान नकदी, हस्तलिखित पत्र, लेवी वसूली की रसीदें, मोबाइल फोन, डिजिटल डिवाइस और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। ये सभी सामग्रियां नक्सली नेटवर्क की फंडिंग और संगठनात्मक गतिविधियों से जुड़ी हो सकती हैं।
जांच में मिल सकते हैं बड़े सुराग
Aranpur IED Blast Update: NIA अधिकारियों का कहना है कि जब्त किए गए दस्तावेजों और डिजिटल उपकरणों की जांच से नक्सली फंडिंग और हमले की साजिश में शामिल लोगों की पहचान में मदद मिलेगी। एजेंसी को उम्मीद है कि इस कार्रवाई के बाद IED ब्लास्ट की साजिश के गहरे तारों तक पहुंचने में सफलता मिलेगी।
IED हमले की पृष्ठभूमि
पिछले साल हुआ अरनपुर ब्लास्ट छत्तीसगढ़ के नक्सल इतिहास की सबसे भीषण घटनाओं में से एक था। उस दिन जिला बल की टीम सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा ड्यूटी से लौट रही थी तभी नक्सलियों ने सड़क किनारे शक्तिशाली IED विस्फोट कर दिया। विस्फोट इतना तीव्र था कि पुलिस वाहन के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही 10 जवानों सहित वाहन चालक की शहादत हो गई।
इन्हें भी पढ़ें :-

Facebook



