ठाणे, 31 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों में हुई चोरी की कई घटनाओं के सिलसिले में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने 52 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, कल्याण जीआरपी ने इस सप्ताह की शुरुआत में कल्याण पूर्व के विट्ठलवाडी निवासी दिलीप रामावतार साहू (52) को गिरफ्तार किया और उसके पास से 7.15 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण व मोबाइल फोन जब्त किए गए।
कल्याण जीआरपी के वरिष्ठ निरीक्षक पंढरी कांडे ने बताया कि पुलिस 16 जनवरी को कल्याण रेलवे स्टेशन पर हुई सोने की चेन की चोरी मामले की जांच कर रही थी।
उन्होंने कहा, ‘‘तकनीकी विश्लेषण और व्यस्त समय के दौरान लगातार गश्त कर रेलवे स्टेशन पर जाल बिछाया गया, जिसके बाद आरोपी को पकड़ लिया गया।’’
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने कल्याण जीआरपी के क्षेत्र में कई चोरियों में शामिल होने की बात कबूल की। उन्होंने बताया कि उसकी निशानदेही पर तीन लाख रुपये मूल्य की सोने की एक चेन और 4.15 लाख रुपये मूल्य के चोरी के 18 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि आरोपी 2023 से 2026 के बीच कल्याण जीआरपी में दर्ज कई चोरी के मामलों में भी शामिल रहा है।
भाषा खारी शोभना
शोभना