Agniveer Jobs: सेना में करियर बनाने का सही समय, 15 जनवरी से शुरू हो रही उत्तराखंड अग्निवीर भर्ती, ये डॉक्यूमेंट के साथ हो सकते हैं शामिल…
उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। कोटद्वार में 15 जनवरी 2026 से सेना में अग्निवीर भर्ती शुरू होगी। रक्षा मंत्रालय ने भर्ती से जुड़ी अहम जानकारी जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित पात्रता अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
(Agniveer Jobs, Image Credit: Meta AI)
- गढ़वाल मंडल के युवाओं के लिए सेना में अग्निवीर बनने का सुनहरा अवसर।
- भर्ती रैली 15 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक कोटद्वार के जीबीएस कैंप में आयोजित होगी।
- ऑनलाइन आवेदन पहले ही प्राप्त किए जा चुके हैं, उम्मीदवार लॉगिन अकाउंट चेक करें।
Agniveer Jobs: गढ़वाल मंडल के युवाओं के लिए सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका आया है। अग्निवीर भर्ती रैली अगले साल 15 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। यह भर्ती लैंसडौन भर्ती कार्यालय (ARO) के अधीन होगी और जीबीएस कैंप, कोटद्वार को भर्ती स्थल के रूप में चुना गया है। इस रैली के माध्यम से इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में शामिल होने का अवसर पाएंगे।
ऑनलाइन आवेदन और एडमिट कार्ड
रक्षा विभाग देहरादून के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पहले ही प्राप्त किए जा चुके हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपने Join Indian Army (JIA) लॉगिन अकाउंट के माध्यम से समय-समय पर अपडेट देखते रहें। जैसे ही एडमिट कार्ड जारी होंगे, उम्मीदवारों को उन्हें डाउनलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।
जरूरी दस्तावेज
भर्ती रैली में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को कुछ आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे। इसमें एडमिट कार्ड, आधार कार्ड की तीन फोटोकॉपी, और सभी मूल दस्तावेज शामिल हैं। उम्मीदवारों को समय पर रैली स्थल पर रिपोर्ट करने की भी सलाह दी गई है।
इन्हें भी पढ़ें:
- KVS and NVS Recruitment 2025: सरकारी नौकरी का बड़ा मौका! केंद्रीय विद्यालय और नवोदय स्कूलों में 10,000 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती, इस लिंक से कर पाएंगे आवेदन…
- Data Patterns Share: डिफेंस सेक्टर में धमाका! मुनाफे में 62% की छलांग के बाद इस कंपनी के शेयर 9% उछले… क्या अब शुरू होने जा रहा है रैली का नया दौर?
- Tata Steel Share: टाटा स्टील का मुनाफा 4 गुना बढ़ने के बाद 224 रुपये की ऊंचाई छूने को तैयार, अब खरीदें या बेचें…जानिए एक्सपर्ट ने क्या कहा?

Facebook



