CAU Recruitment 2025: केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय ने निकाली 179 पदों पर भर्ती, बिना एग्जाम के ऐसे होगा सिलेक्शन, सैलरी 1.44 लाख…

केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (CAU) ने प्रोफेसर, डीन, डायरेक्टर और अन्य पदों पर 179 वैकेंसी निकाली है। योग्य उम्मीदवार 6 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

CAU Recruitment 2025: केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय ने निकाली 179 पदों पर भर्ती, बिना एग्जाम के ऐसे होगा सिलेक्शन, सैलरी 1.44 लाख…

(CAU Recruitment 2025, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: November 14, 2025 / 05:56 pm IST
Published Date: November 14, 2025 5:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में 179 पदों पर भर्ती।
  • पोस्ट्स: डायरेक्टर, डीन, प्रोफेसर, एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसर।
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 6 दिसंबर 2025।

CAU Recruitment 2025: अगर आप शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में एक स्थिर करियर की तलाश में हैं, तो केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (CAU) का यह मौका आपके लिए है। विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर, डीन, डायरेक्टर, अध्यक्ष, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंड प्रोफेसर जैसे महत्वपूर्ण पदों के लिए कल 179 वैकेंसी की घोषणा की है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 6 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण

पद का नाम पदों की संख्या
डायरेक्टर ऑफ इंस्ट्रक्शन 1
डीन 1
चैयरमेन 3
प्रोफेसर 15
एसोसिएट प्रोफेसर 56
असिस्टेंट प्रोफेसर 103
कुल 179

शैक्षिक योग्यता

  • डायरेक्टर ऑफ इंस्ट्रक्शन: कृषि विज्ञान, बागवानी, गृह विज्ञान, कृषि इंजीनियरिंग, मत्स्य पालन या पशु चिकित्सा विज्ञान में डॉक्टरेट।
  • डीन/प्रोफेसर/अध्यक्ष: संबंधित विषय में डॉक्टरेट।
  • एसोसिएट प्रोफेसर: संबंधित विषय में डॉक्टरेट (साइंस अनिवार्य)।
  • असिस्टेंट प्रोफेसर: न्यूनतम 55% अंक, पीएचडी और शोध पत्र।
  • पशु चिकित्सा विज्ञान: B.V.Sc. और A.H. न्यूनतम 55% अंक, संबंधित विषय में मास्टर डिग्री।

आयु सीमा

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अधिकतम 40 वर्ष, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 50 वर्ष, प्रोफेसर के लिए 55 वर्ष। आरक्षित श्रेणियों को नियमों के अनुसार छूट।

सैलरी

  • डायरेक्टर, डीन, चैयरमेन, प्रोफेसर: 1,44,200 रुपये प्रतिमाह
  • एसोसिएट प्रोफेसर: 1,31,400 रुपये प्रतिमाह
  • असिस्टेंट प्रोफेसर: 57,700 रुपये प्रतिमाह

आवेदन शुल्क

  • SC/ST/PwBD/महिला – नि:शुल्क
  • UR/OBC – 1,000 रुपये

चयन प्रक्रिया

  • शॉर्टलिस्टिंग
  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले CAU की आधिकारिक वेबसाइट cau.ac.in पर जाएं।
  • ‘Career’ या ‘Recruitment’ सेक्शन में नोटिफिकेशन डाउनलोड करें।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर फॉर्म भरें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • लागू होने पर फीस जमा करें।
  • फॉर्म सब्मिट करें और उसका प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें।

इन्हें भी पढ़ें:

 ⁠

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।