KVS NVS Recruitment 2025: केंद्रीय और नवोदय विद्यालय में 14,967 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, कहां कितनी पोस्ट और कैसे करें अप्लाई, जानें पूरी डिटेल

केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में टीचिंग व नॉन-टीचिंग के 14,967 पदों के लिए भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी हो गया है। 14 नवंबर सुबह 10 बजे से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

KVS NVS Recruitment 2025: केंद्रीय और नवोदय विद्यालय में 14,967 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, कहां कितनी पोस्ट और कैसे करें अप्लाई, जानें पूरी डिटेल

(KVS NVS Recruitment 2025, Image Credit: IBC24 News File)

Modified Date: November 14, 2025 / 03:40 pm IST
Published Date: November 14, 2025 3:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • KVS और NVS में कुल 14,967 पदों पर टीचिंग व नॉन-टीचिंग भर्ती शुरू।
  • 14 नवंबर सुबह 10 बजे से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ, अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2025।
  • KVS में 9,126 पद और NVS में 5,841 पद उपलब्ध।

KVS NVS Recruitment 2025: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) में टीचिंग व नॉन-टीचिंग के कुल 14,967 पदों के लिए सीबीएसई ने संयुक्त भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर, सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए किसी भी आधिकारिक पोर्टल www.cbse.gov.in, kvsangathan.nic.in या navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन व शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2025 निर्धारित है। सीबीएसई पहली बार केवीएस और एनवीएस टीचिंग नॉन टीचिंग भर्ती के लिए संयुक्त एग्जाम कराएगा। नोटिफिकेशन से लेकर लिखित परीक्षा तक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा ही आयोजित की जाएगी।

कुल वैकेंसी

  • केंद्रीय विद्यालय (KVS): 9,126 पद
  • नवोदय विद्यालय (NVS): 5,841 पद

KVS भर्ती विवरण

1. टीचिंग पद

  • प्रिंसिपल – 134
  • वाइस प्रिंसिपल – 58
  • असिस्टेंट कमिश्नर (ग्रुप-A) – 08
  • PGT – 1,465
  • TGT – 2,794
  • लाइब्रेरियन – 147
  • PRT (स्पेशल एजुकेटर/PRT/PRT म्यूजिक) – 3,365

2. नॉन-टीचिंग पद

(एडमिन ऑफिसर, फाइनेंस ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर सेकरेटेरिएट असिस्टेंट और स्टेनो ग्रेड 1 व 2) – 1,155 पद

NVS भर्ती विवरण

1. टीचिंग पद

  • प्रिंसिपल – 93
  • असिस्टेंट कमिश्नर (एकेडमिक) – 09
  • PGT – 1,513
  • PGT (Modern Indian Language) – 18
  • TGT – 2,978
  • TGT (Third Language) – 443

2. नॉन-टीचिंग पद

जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (HQ/RO/JNV), लैब अटेंडेंट और MTS – 787 पद

 ⁠

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष (सभी पद)
  • PRT: अधिकतम 30 वर्ष
  • TGT: अधिकतम 35 वर्ष
  • PGT: अधिकतम 40 वर्ष
  • वाइस प्रिंसिपल: 35-45 वर्ष
  • प्रिंसिपल: 35-50 वर्ष
  • असिस्टेंट कमिश्नर: अधिकतम 50 वर्ष

आयु में छूट

  • SC/ST: 5 वर्ष
  • OBC: 3 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता

पीआरटी (प्राइमरी टीचर)

कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10+2 इंटर और प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीएलएड) या बी.एल.एड और सीटीईटी पेपर I परीक्षा पास हो।

जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट

12वीं पास एवं 30 शब्द प्रति मिनट इंग्लिश टाइपिंग या 25 शब्द प्रति मिनट हिंदी टाइपिंग।
एमटीएस – 10वीं पास।

एग्जाम पैटर्न (KVS-NVS टियर-1)

(NVS MTS को छोड़कर सभी पदों पर समान)

  • कुल समय: 2 घंटे
  • प्रारूप: OMR आधारित MCQ
  • सही उत्तर: +3 अंक
  • गलत उत्तर: -1 अंक
भाग विषय प्रश्न अंक
I सामान्य बुद्धिमत्ता 20 60
II संख्यात्मक योग्यता 20 60
III कंप्यूटर साक्षरता 20 60
IV सामान्य ज्ञान 20 60
V भाषा दक्षता (अंग्रेजी) 10 30
VI भाषा दक्षता (भारतीय भाषा) 10 30
कुल 100 300

NVS MTS एग्जाम पैटर्न

भाग विषय प्रश्न अंक
I सामान्य जागरूकता व करेंट अफेयर्स 20 60
II बेसिक कंप्यूटर नॉलेज 40 120
III अंग्रेजी भाषा 20 60
IV आधुनिक भारतीय भाषा 20 60
कुल 100 300

अनुत्तरित प्रश्नों पर कोई नकारात्मक अंक नहीं।

आवेदन शुल्क

  • असिस्टेंट कमिश्नर / प्रिंसिपल / वाइस-प्रिंसिपल पदों के लिए
    UR/OBC/EWS: 2800 रुपये
  • JSA, SSA, Steno, Lab Attendant, MTS पदों के लिए
    UR/OBC/EWS: 1700 रुपये
  • PGT/TGT/PRT व अन्य टीचिंग पदों के लिए
    UR/OBC/EWS: 2000 रुपये
  • SC/ST/दिव्यांग (सभी पद): 500 रुपये

परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या अन्य ऑनलाइन माध्यम से करें।

आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।