DSSSB Recruitment 2025: 10वीं पास वालों के लिए सरकारी नौकरी, DSSSB में निकली बंपर भर्ती, जानें डिटेल्स

DSSSB Recruitment 2025: 10वीं पास वालों के लिए सरकारी नौकरी, DSSSB में निकली बंपर भर्ती, जानें डिटेल्स

DSSSB Recruitment 2025: 10वीं पास वालों के लिए सरकारी नौकरी, DSSSB में निकली बंपर भर्ती, जानें डिटेल्स

(DSSSB Recruitment 2025, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: August 24, 2025 / 03:16 pm IST
Published Date: August 24, 2025 2:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कुल पद: 20 (चौफर - 8, डिस्पैच राइडर - 12)
  • योग्यता: 10वीं/12वीं पास + ड्राइविंग अनुभव
  • चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा + ड्राइविंग टेस्ट

नई दिल्ली: DSSSB Recruitment 2025: डीएसएसएसबी ने चौफर/डिस्पैच राइडर-कम प्रोसेस सर्वर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 26 अगस्त से आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए कम से कम दसवीं पास होना जरूरी है। यह भर्ती उन युवाओं के लिए शानदार अवसर है जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं।

DSSSB Recruitment 2025: दरअसल, दिल्ली अधीनस्त सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने चौफर और डिस्पैच राइडर-कम प्रोसेस सर्वर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है, जो सरकारी नौकरी की तलाल कर रहे हैं। कुल 20 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें चौफर के 8 पद और डिस्पैच राइडर-कम प्रोसेस सर्वर के 12 पद शामिल हैं।

आवेदन करने की तारीख

इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 अगस्त 2025 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 24 सितंबर 2025 रात 11 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर विजिट करना होगा।

 ⁠

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण की हो। इसके साथ ही भारतीय सशस्त्र बल या सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में ड्राइवर की भूमिका में काम कर चुके उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

आयु सीमा और छूट

1 जनवरी 2025 के अनुसार उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए।
SC/ST वर्ग को 5 वर्ष और OBC वर्ग को 3 वर्ष की आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा।
महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा:
लिखित परीक्षा (50 बहुविकल्पीय प्रश्न, 100 अंक, 1.5 घंटे)
एंड्योरेंस टेस्ट
ड्राइविंग टेस्ट

नोट: लिखित परीक्षा में गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी। सफल उम्मीदवारों को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।