BSF Head Constable Recruitment 2025: सैनिक बनने का सपना होगा पूरा, आज से BSF हेड कॉस्टेबल भर्ती शुरू, जानिए कौन कर सकता है आवेदन
BSF Head Constable Recruitment 2025: सैनिक बनने का सपना होगा पूरा, आज से BSF हेड कॉस्टेबल भर्ती शुरू, जानिए कौन कर सकता है आवेदन
(BSF Head Constable Recruitment 2025, Image Credit: ANI News)
- BSF में 718 पदों पर हेड कॉन्स्टेबल की बंपर भर्ती।
- आवेदन की अंतिम तारीख 23 सितंबर 2025।
- 12वीं PCM या ITI वाले अभ्यर्थी आवेदन के पात्र।
नई दिल्ली: BSF Head Constable Recruitment 2025: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने हेड कॉन्स्टेबल Radio Operator और हेड कॉन्स्टेबल Radio Mechanic के 718 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 23 सितंबर 2025 तक चलेगी। इस भर्ती में वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 12वीं के साथ ITI किया हो और पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मैकेनिक) पदों पर 718 रिक्तियों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 अगस्त 2025 से 23 सितंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास दो ऑप्शन हैं:
उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों के साथ 12वीं की हो और उसमें कम से कम 60% अंक प्राप्त किए हों।
या फिर उम्मीदवार ने मैट्रिक (10वीं) के बाद संबंधित ट्रेड में 2 साल का ITI सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु वर्ग के अनुसार निर्धारित की गई है:
अनारक्षित (UR): 25 वर्ष
ओबीसी (OBC): 28 वर्ष
एससी/एसटी (SC/ST): 30 वर्ष
आरक्षित वर्गों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 23 सितंबर 2025 के आधार पर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगा:
पहला चरण: फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)।
दूसरा चरण: कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) जिसमें तकनीकी और सामान्य ज्ञान से संबिधित प्रश्न होंगे।
तीसरा चरण: दस्तावेज सत्यापन, डिक्टेशन टेस्ट और पैराग्राफ रीडिंग टेस्ट (केवल RO के लिए) और अंत में विस्तृत चिकित्सा परीक्षण (DME/RME)।
सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले rectt.bsf.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
- ‘Current Recruitment Openings’ सेक्शन में जाकर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन के बाद फॉर्म भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क (यदि लागू हो) जमा करें।
- आवेदन फॉर्म को सबमिट कर लें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रख लें।
बीएसएफ हेड कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।

Facebook



