IPPB Recruitment 2025: स्नातक पास युवाओं के लिए बंपर सरकारी नौकरी, IPPB में ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती शुरू, ऐसे करें अप्लाई

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 348 पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 29 अक्टूबर तक जारी रहेगी। जो उम्मीदवार स्नातक उत्तीर्ण कर चुके हैं वे इसमें भाग लेने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन के साथ 750 रुपये एप्लीकेशन जमा करनी होगी।

IPPB Recruitment 2025: स्नातक पास युवाओं के लिए बंपर सरकारी नौकरी, IPPB में ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती शुरू, ऐसे करें अप्लाई

(IPPB Recruitment 2025, Image Credit: ibps.in)

Modified Date: October 9, 2025 / 05:43 pm IST
Published Date: October 9, 2025 5:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भर्ती संस्था: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB)
  • कुल पद: 348 ग्रामीण डाक सेवक (GDS)
  • आवेदन की तिथि: 9 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025 तक

नई दिल्ली: IPPB Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 348 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेश जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर 2025 से शुरू हो गई है और आवेदन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर 2025 तय की गई है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर या यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

भर्ती का विवरण

  • कुल पद: 348 ग्रामीण डाक सेवक (GDS)
  • नियुक्ति स्थान: देश के 22 अलग-अलग जनपदों में पोस्टिंग

शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। किसी विशेष स्ट्रीम की आवश्यकता नहीं है।

आयु सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी।

 ⁠

आवेदन शुल्क

सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये निर्धारित किया गया है। यह शुल्क ऑनलाइन मोड से जमा करना होगा। बिना शुल्क के फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया एवं वेतन

इस भर्ती में सीधा चयन ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। हालांकि, यदि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होती है तो संस्था द्वारा ऑनलाइन परीक्षा भी आयोजित की जा सकती है। चयनित उम्मीदवारों को 30,000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

कैसे करें आवेदन?

उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा। इसके लिए निम्न प्रक्रिया को अपनाएं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://ibpsonline.ibps.in/ippblaug25/ पर जाएं।
  • होम पेज पर ‘Click here for New Registration’ पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म को पूरा भरें।
  • अपनी फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
  • फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
  • प्रिंट लेने की आखिरी तारीख 13 नवंबर 2025 है।

IPPB GDS Recruitment 2025 आवेदन फॉर्म

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।