(IPPB Recruitment 2025, Image Credit: ibps.in)
नई दिल्ली: IPPB Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 348 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेश जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर 2025 से शुरू हो गई है और आवेदन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर 2025 तय की गई है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर या यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। किसी विशेष स्ट्रीम की आवश्यकता नहीं है।
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी।
सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये निर्धारित किया गया है। यह शुल्क ऑनलाइन मोड से जमा करना होगा। बिना शुल्क के फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इस भर्ती में सीधा चयन ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। हालांकि, यदि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होती है तो संस्था द्वारा ऑनलाइन परीक्षा भी आयोजित की जा सकती है। चयनित उम्मीदवारों को 30,000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा। इसके लिए निम्न प्रक्रिया को अपनाएं:
IPPB GDS Recruitment 2025 आवेदन फॉर्म