(BSTC Work Inspector Vacancy 2025/ Image Credit: Meta AI)
पटना: BSTC Work Inspector Vacancy 2025: बिहार के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका सामने आया है। बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने वर्क इंस्पेक्टर के कुल 1114 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार BTSC की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 जनवरी 2026 तय की गई है।
BTSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1114 पदों पर भर्ती की जाएगी।
वर्क इंस्पेक्टर पद के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही मान्यता प्राप्त ITI संस्थान से ड्राफ्ट्समैन सिविल, सर्वेयर या प्लंबर ट्रेड में ITI डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
वर्क इंस्पेक्टर पद के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल है। अनारक्षित वर्ग के लिए अधिकतम उम्र सीमा 37 साल और अनारक्षित वर्ग की महिला, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 साल है. वहीं, एससी, एसटी वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 42 साल है।
सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है।
आयोग सभी अभ्यर्थियों के लिए वर्क इंस्पेक्टर पद पर चयन के लिए कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT) आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 100 अंक के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। ये प्रश्न आईटीआई और मैट्रिक लेवल के होंगे। जिसमें 20 प्रश्न ड्रॉफ्ट्समैन सिविल, 20 प्रश्न सर्वेयर, 20 प्लंबर, 20 गणित और अंग्रेजी भाषा के होंगे।