(NWR Railway Recruitment 2025, Image Credit: IBC24 News Customize)
नई दिल्ली: NWR Railway Recruitment 2025: 10वीं-ITI पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक बेहतरीन अवसर है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिसशिप के कुल 2162 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल 3 अक्टूबर 2025 से शुरू करने का ऐलान किया है। 10वीं और ITI पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 2 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अप्रेंटिसशिप पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं (10+2 सिस्टम के बराबर) पास होना जरूरी है। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI, NCVT या SCVT प्रमाणपत्र अनिवार्य है।
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 100 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, एससी, एसटी, महिला और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आवेदन से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य देखें।
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन 10वीं और ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट ट्रेड और डिवीजन के अनुसार जारी की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को मेडिकल जांच और आवश्यक दस्तावेज जमा करना अनिवार्य होगा। इस प्रक्रिया में किसी तरह की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा।