Home » Khabar Bebak » Sonali Phogat Death Mystery : Sister Claims conspiracy behind her death
Sonali Phogat Death Conspiracy : सोनाली फोगाट ने मां को किया था फोन कर बताया था, कोई साजिश रच रहा’
बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार Sonali Phogat का गोवा में निधन हो गया. हालांकि, उनके परिवार ने इसे साजिश करार दिया. उनकी बहन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एक दिन पहले ही सोनाली ने उनसे बात की थी. इस दौरान उन्होंने अपनी मां से कहा था कि उनके खिलाफ कोई साजिश हो रही है.