Fish Spa Side Effects: फिश स्पा से सावधान! हो सकते हैं इस बीमारी के शिकार
Fish Spa Side Effects: फिश स्पा से सावधान! हो सकते हैं इस बीमारी के शिकार Fish Spa/Fish Pedicure: Risks, Benefits, Safety tips
Fish Spa Side Effects
Fish Spa Side Effects: क्या आप भी फिश स्पा करवाते हैं? अगर हां तो साधना हो जाइए.. ये आपके लिए जानलेवा भी हो सकता है। वर्तमान समय में फिश स्पा का चलन काफी बढ़ गया है। इसमें लोग छोटी-छोटी मछलियों से भरे टैंक में अपने पैरों को डालकर बैठते हैं, जिसके बाद ये मछलियां पैरों की डेड स्किन को खाती हैं। इससे डेड स्तिन तो चले जाते हैं, लेकिन इससे कई स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं भी हो सकती हैं। ऐसे में यदि आप फिश स्पा लेने का प्लान कर रहे हैं तो इसके नुकसानों के बारे में जरूर जान लें…
Read more: Yoga in Pregnancy: प्रेगनेंसी के दौरान नियमित योग करने से शरीर रहेगा दुरुस्त, पीठ दर्द और थकान भी होगी दूर
क्या है फिश स्पा?
फिश स्पा एक तरह का ब्यूटी ट्रीटमेंट है, जिसको लोग पैरों की स्किन को सॉफ्ट और सुंदर बनाने के लिए करवाते हैं। इस स्पा में पैर को एक पानी से भरे टैंक में रखना होता है, जिसमें ढ़ेर सारी छोटी मछलियां होती हैं। ऐसा कहा जाता है कि ये मछलियां आपके पैरों में मौजूद डेड सेल्स को खाती हैं।
Read more: Food for Good Health: इस सब्जी के सेवन से कम होगा दिल की बीमारी और कैंसर का खतरा, बढ़ती उम्र की बीमारियां भी रहेंगी दूर
फिश स्पा के नुकसान (Side Effects of Fish Spa)
- फिश स्पा से एलर्जिक रिएक्शन हो सकते हैं। इतना ही नहीं मछलियों के काटने से त्वचा में जलन, खुजली और लालिमा जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
- टैंकों में मौजूद मछलियों में बैक्टीरिया और वायरस हो सकते हैं। इन मछलियों के संपर्क में आने से त्वचा संबंधी संक्रमण, फंगल इंफे
- अगर आपको कोई संक्रामक रोग है, तो टैंक के पानी में उसके फैलने का खतरा रहता है।
- फिश स्पा करवाने से आपको सोरायसिस, एक्जिमा जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती है।
- फिश स्पा के दौरान आपके अंगूठों और पैर के नाखूनों को नुकसान पहुंच सकता है। कई बार टैंक में मौजूद मछलियां पैर की नाखूनों को बाइट कर लेती हैं जिस वजह से आपके नाखून खराब हो सकते हैं।

Facebook



