how to get rid of dandruff in winter
Get rid of dandruff in winter season : आजकल सिर में खुजली की बहुत समस्या दिखने लगी है, सिर में खुजली के कई कारण होते हैं। डैंड्रफ की वजह से भी ऐसा होता है, कभी स्कल्प के अंदर गंदगी की वजह से भी ऐसा होता है। कई बार शैंपू के बाद भी बालों में गंदगी रह जाती है। सर्दियों में बाल अंदर से रूखे हो जाते हैं, इसलिए खुजली ज्यादा होती है।
Read more: पलक तिवारी ने देसी लुक में शेयर किया BTS Video
कई बार बालों के अंदर फंगल इंफेक्शन, या फिर जूं होने की वजह से भी ऐसा होता है। सिर में खुजली लगने की बीमारी को सेबोरिक डर्मटाइटिस कहा जाता है। यह बीमारी अधिक डैंड्रफ के कारण होती है। कई बार खुजली की वजह से बाल भी ज्यादा झड़ने लगते हैं।
सर्दियों के मौसम में स्कैल्प में रूखापन अधिक रहता है, तो अगर आप इस ड्राईनेस को दूर करना चाहते है तो स्कैल्प में तेल लगाएं या सिर पर अच्छे से मसाज करें।
-सिर में जूं पड़ना
-हाइव्स
-स्कैल्प रिंगवार्म
-डैंड्रफ का होना
-रूसी होना
Read more: डीप नेक ब्रालेट में पलक तिवारी का फोटोशूट, वीडियो देख फैन्स बोले- ‘मॉम से भी ज्यादा हॉट’
Get rid of dandruff in winter season : -दही से सिर की मालिश करें,बालों के अंदर तक दही लगाएं, उसमें नींबू भी डाल सकते हैं, इससे बालों में चमक आती है, ड्राईनेस खत्म होती है।
-नारियल तेल को हल्का गर्म करके बालों के अंदर लगाएं, रात भर बालों में तेल लगाकर छोड़ दें उसके बाद सुबह शैंपू कर लें।
-अरंडी के तेल में दूसरे तेल मिलाकर लगाएं, थोड़ा सा कपूर डाल दें, उसके बाद मसाज करें और बालों को छोड़ दें।
-प्याज का रस निकालकर कॉटन की सहायता से सिर की त्वचा पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद अच्छी प्रकार से बालों को धो लें।
-इसके अलावा नीम की पत्तियां,ग़ुड़हल की पत्तियां मिलाकर पानी में पका लें। रोज इस पानी के साथ सिर धोने से बाल स्वस्थ और चमकदार रहते हैं और सिर की खुजली मिट जाती है।
-नारियल के तेल में कुछ मात्रा में कपूर मिलाकर सिर में कुछ देर तक मसाज करें। इससे खुजली भी दूर होगी और अगर किसी तरह का इंफेक्शन है तो उससे भी राहत मिलेगी।
-जैतून या बादाम के तेल से भी मसाज कर सकते हैं, इससे आपके बालों को मॉइश्चर मिलेगा।
-थोड़े से पानी में सिरके को मिलाकर पतला करके सिर में लगाएं। इसके बाद कुछ मिनटों तक सूख जानें के बाद इसे धो लें। इससे आपको काफी फायदा मिलेगा।