Lemon Storage: गर्मियों में लंबे समय तक नींबू रहेगा फ्रेश, बस फॉलो करने होंगे ये आसान टिप्स
Lemon Storage: गर्मियों में लंबे समय तक नींबू रहेगा फ्रेश, बस फॉलो करने होंगे ये आसान टिप्स nimbu ko garmiyon mein sukhane se kaise bachaye
nimbu ko garmiyon mein sukhane se kaise bachaye
Nimbu ko garmiyon mein sukhane se kaise bachaye: गर्मी के दिनों में फलों और सब्जियों के सूखने से बचाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। जिनके घरों में फ्रिज है उनके घर तो कुछ दिन सब्जियां हरि रह भी दाएंगी लेकिन फ्रिज नहीं है तो लोग कच्चे कपड़े में इसे बांधकर रखते हैं। बात करें नींबू की तो गर्मियों में इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है। दरअसल, नींबू के सेवन से बॉडी को 90% अधिक पानी के साथ इलेक्ट्रोलाइट्स मिलता है जो गर्मी के दिनों में बॉडी को हाइड्रेट रखता है। नींबू न सिर्फ सेहत के लिए बल्कि चेहरे के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में अगर आप भी नींबू को गर्मियों में सूखने से बचाना चाहते हैं तो ये उपाय जरूर करें
Read more: How To Get Rid Of Dandruff : नींबू नहीं बल्कि इस फल के इस्तेमाल से दूर हो जाएंगे डैंड्रफ, बालों का झड़ना भी होगा कम
इन तरीकों से नींबू को लंबे समय तक रखें प्रेश
नींबू को एयरटाइट कंटेनर में रखें
नींबू को लंबे समय तक ताजा रखने के लिए अक्सर लोग फ्रिज में रखते हैं , लेकिन फिर वो सुख जाता है। ऐसे में आप उसे हमेशा एयरटाइट कंटेनर या जिप लॉक बैग में भरकर स्टोर करें। इसके अलावा अगर नींहू कटा हुआ है तो भी इसे एयरटाइट कंटेनर में रखें। इस तरह आप थोड़े दिनों तक नींबू को प्रेश रख सकते हैं।
Read more: Nimbu Ke Chilke ka Upay: नींबू ही नहीं उसके छिलके से भी मिलते हैं गजब के फायदे, ऐसे करें इस्तेमाल
सूती के तौलिया में नींबू रहेगा फ्रेश
नींबू को तौलिये में लपेटकर भी रख सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले नींबू को अच्छे से धो लें और फिर एक साफ और सूखा सूती तौलिया लेकर नींबू को इस तौलिये में अलग-अलग लपेट दें। अब नींबू को किसी ठंडी और अंधेरी जगह रख दें। इस तरह से आप 1 हफ्ते तक नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नींबू के जूस का आइस क्यूब बनाएं
Nimbu ko garmiyon mein sukhane se kaise bachaye: अगर आपको केवल नींबू के रस की जरूरत है, तो आप नींबू के रस का आइस क्यूब बनाकर भी उसे स्टोर कर सकते हैं।

Facebook



