How To Get Rid Of Dandruff

How To Get Rid Of Dandruff : नींबू नहीं बल्कि इस फल के इस्तेमाल से दूर हो जाएंगे डैंड्रफ, बालों का झड़ना भी होगा कम

How To Get Rid Of Dandruff : कई तरह के केमिकल बालों के लिए हार्मफुल होने के साथ-साथ डेंड्रफ को भी पूरी तरह से दूर नहीं कर पाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा उपाय लेकर आए हैं जिसका इस्तेमाल करके आप भी बालों से रूसी को दूर कर सकते हैं।

Edited By :   Modified Date:  December 28, 2022 / 09:09 PM IST, Published Date : December 28, 2022/9:09 pm IST

नई दिल्ली। How To Get Rid Of Dandruff :सर्दियों के मौसम में बालों में डेंड्रफ की समस्या होना एक आम बात है। इससे बचने के लिए आपको बाजार में कई तरह के एंटी-डेंड्रफ शैंपू आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन ये कई तरह के केमिकल से भरपूर होते हैं, जो बालों के लिए हार्मफुल होने के साथ-साथ डेंड्रफ को भी पूरी तरह से दूर नहीं कर पाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा उपाय लेकर आए हैं जिसका इस्तेमाल करके आप भी बालों से रूसी को दूर कर सकते हैं।

Airtel 5G Service: एयरटेल की ओर से ग्राहकों को नए साल का तोहफा, यहां पेश की 5G सेवाएं

डेंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए रीठा का एक कारगर नुस्खा लेकर आए हैं। रीठा पुराने समय से ही हेयर केयर में शामिल किया जाता रहा है। रीठा आपके बालों को लंबा, घना और मजबूत बनाने में मददगार साबित होता है। रीठा में एंटीफंगल गुण पाए मौजूद होते हैं, जो आपके बालों से डेंड्रफ को दूर भगाने में सहायक होता है। इतना ही नहीं रीठा आपके बालों को चमकदार बनाता है।

रीठा हेयर मास्क कैसे बनाए

आवश्यक सामग्री

रीठा हेयर मास्क बनाने की आपको केवल दो आवश्यक सामग्री लगेंगी, जो गुनगुना पानी और रीठा पाउडर है।

बनाने की विधि

रीठा हेयर मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले रीठा से बीज हटाना होगा।

फिर आप रीठा के छिलकों को मिक्सी में डालें। इसके बाद आप इनको पीसकर बारीक पाउडर की तरह बना लें।

Government Scheme: 10वीं पास छात्र-छात्राओं को सरकार देगी इतनी रकम, जानिए कैसे उठा सकते हैं लाभ 

अब आप एक बर्तन में पानी डालकर गुनगुना कर लें। इसके बाद आप इस पानी में कम से कम 2-3 चम्मच रीठा का पाउडर डालें।

फिर आप इसको अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

अब आपका रीठा हेयर मास्क बनकर तैयार हो चुका है।

रीठा हेयर मास्क कैसे इस्तेमाल करें 

रीठा हेयर मास्क को लगाने से पहले आप अपने बालों को शैंपू से धो लें।

इसके बाद आप इस पानी से दोबारा अपने बालों को धो लें।

अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस हेयर मास्क को हफ्ते में कम से कम 2-3 बार पानी बाल धोएं।

इससे आपके बालों में डैंड्रफ की समस्या कम होने लगती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers