Seeing in Dreams: अगर सपने में दिखें ये 7 चीजें, तो सम​झिए जल्द बदलने वाली है आपकी किस्मत, हो जाएंगे मालामाल…

Seeing a parrot in a dream makes you rich: सपना आप भी देखते हैं तो खुली आंखों की बजाय नींद में इन सपनों को देखने की चाहत कीजिए।

Seeing in Dreams: अगर सपने में दिखें ये 7 चीजें, तो सम​झिए जल्द बदलने वाली है आपकी किस्मत, हो जाएंगे मालामाल…

Seeing in Dreams

Modified Date: January 4, 2024 / 10:15 pm IST
Published Date: January 4, 2024 10:15 pm IST

Seeing parrot in a dream makes you rich: धनवान बनने का सपना आप भी देखते हैं तो खुली आंखों की बजाय नींद में इन सपनों को देखने की चाहत कीजिए। स्वप्नशास्त्र के अनुसार इन सपनों का संबंध आपके जीवन की खुशी से है। इन सपनों के दिखने से व्यक्ति को जल्दी धन लाभ और उन्नति मिलती है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने भविष्य का संकेत होते हैं। इनमें से कुछ सपने अच्छे दिनों तो कुछ सपने संकट की तरफ इशारा करते हैं।

हालांकि, सपने सुखद और डरावने दोनों हो सकते हैं, लेकिन हकीकत में इनका अर्थ अलग-अलग हो सकता है। आज कुछ ऐसे सपनों के बारे में बताएंगे, जो काफी शुभ माने जाते हैं। इनको देखने से जिंदगी बदल जाती है। भाग्य साथ देने लगता है और धन लाभ के योग बनने लगते हैं।

Read more: घर में इन त्योहारों पर भूल से भी न करें रोटी बनाने की गलती, वरना नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्मी 

 ⁠

तोता-
सपने में तोता का दिखना बेहद शुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि करियर, नौकरी और व्यापार में तरक्की मिलेगी और जीवन में हर तरह के सुख-समृद्धि को भोग सकेंगे।

दीपक-
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में जलता हुआ दीपक का दिखाई देना बेहद शुभ सपना माना जाता है। ये सपना भविष्य में होने वाले धन लाभ की तरफ संकेत देता है।

सांप-
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति को सांप उसके बिल के आस-पास दिखाई देता है तो यह इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में व्यक्ति को धन लाभ होने वाला है।

गुलाब का फूल-
सपने में अगर किसी व्यक्ति को गुलाब का फूल दिखाई देता है तो इस सपने का मतलब भी यही होता है कि माता लक्ष्मी की कृपा उस व्यक्ति पर बरसने वाली है।

Read more: Side Effects of Water: रोज पीते हैं इतना पानी तो हो सकता है हार्ट अटैक का खतरा! जानें क्या कहते हैं डॉक्टर्स 

फलों का पेड़ या बगीचा देखना-
सपने में फल से लदा पेड़ देखना शुभ माना जाता है। साथ ही इसका मतलब है कि कहीं से धन की प्राप्ति हो सकती है। कोई अटका हुआ काम बन सकता है।

सोना/ गोल्ड-
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति को सपने में सोना यानी गोल्ड दिखाई देता है तो यह इशारा है कि माता लक्ष्मी की कृपा उसके ऊपर होने वाली है और वह जल्द ही अमीर होने वाला है।

Seeing parrot in a dream makes you rich: देवी-देवताओं के दर्शन-
सपने में देवी-देवताओं को देखना बेहद शुभ संकेत माना जाता है। इसका मतलब है कि जल्द कोई शुभ समाचार मिल सकता है। इसके साथ ही निकट भविष्य में धन लाभ के बारे में भी इशारा करता है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में