Tulsi Benefits For Health
Tulsi Benefits For Health: शास्त्रों के अनुसार घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाने का विशेष महत्व है। तुलसी न सिर्फ धार्मिक बल्कि औषधिय महत्व भी रखता है। तुलसी में ऐसे कई औषधीय गुण होते हैं जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाते हैं। ऐसे तो तुलसी के कई फायदें है, लेकिन आयुर्वेद में तुलसी के कई फायदे बताए गए हैं। ज्यादातर लोग तुलसी के केवल दो ही प्रकार श्यामा और मामा चुलसी के बारे में जानते हैं। लेकिन, इसे कुछ दस प्रकार होते हैं, जो कई बीमारियों को जड़ से खत्न कर देती है।
तुलसी के 10 प्रकारों के नाम
दुनिया में रामा और श्यामा के अलावा बद्रीनाथ तुलसी, मरवा तुलसी, पिपरमेंट तुलसी, नींबू तुलसी, मीठी तुलसी, मसाला तुलसी, हिमालय तुलसी, वन तुलसी पाई जाती है।
खाली पेट तुलसी के पत्ते खाने के फायदे