Google Chrome : गूगल क्रोम पर किसी वेबसाइट को ब्लॉक कैसे करें? यहां देखें आसान स्टेप्स

Google Chrome : गूगल क्रोम पर किसी वेबसाइट को ब्लॉक कैसे करें? यहां देखें आसान स्टेप्स Google Chrome Par Kisi Website Ko Block Kaise kre

  •  
  • Publish Date - February 24, 2024 / 05:35 PM IST,
    Updated On - February 24, 2024 / 05:35 PM IST

Google Chrome Par Kisi Website Ko Block Kaise kre: क्या आप भी गूगल क्रोम पर किसी वेबसाइट को ब्लॉक करना चाहते हैं और इसके तरीके के बारे में आपके पास कोई आईडिया नहीं है तो परेशान न हो। हम आपको यहां कुछ आसान स्टेप्स बताएंगे…

Read More:  Shahtoot ke Fayde: डायबिटीज और कैंसर जैसे कई बीमारियों का रामबाण इलाज है ये रसीला फल, जानिए इसके फायदे 

गूगल क्रोम पर किसी वेबसाइट को ब्लॉक कैसे करें?

  • सबसे पहले अपने विंडोज लैपटॉप या मैकबुक पर Google Chrome खोलें।
  • अब क्रोम वेब स्टोर में जाकर ब्लॉकसाइट क्रोम एक्सटेंशन इंस्टॉल करें।
  • इसके बाद एक्सटेंशन का उपयोग करके Chrome पर वेबसाइट को ब्लॉक करें।
  • अब ‘Add to Chrome’ बटन का चयन करें और फिर ‘ऐड एक्सटेंशन’ पर टैप करें।
  • एक्सटेंशन जोड़ने के बाद, उस वेबसाइट पर जाएं, जिसे आप क्रोम से ब्लॉक करना चाहते हैं।
  • अब ऊपर से ‘एक्सटेंशन’ बटन चुनें और यहां से ‘ब्लॉकसाइट’ चुनें और एक्सटेंशन का उपयोग करके Chrome पर वेबसाइट को ब्लॉक करें।
  • यहां एक छोटी सी विंडो खुलेगी और ब्लॉक दिस साइट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद जब आप किसी विशेष वेबसाइट पर जाने का प्रयास करेंगे, तो एक्सटेंशन वेबसाइट को लोड होने से रोक देगा।

Read More: Bike Safety Tips: आपको भी सता रहा बाइक चोरी होने का डर? आज ही अपनाएं ये टिप्स, चोर के छूट जाएंगे पसीने 

पेरेंटल कंट्रोल से ऐसे ब्लॉक करें वेबसाइट

पेरेंटल कंट्रोल का उपयोग करके भी वेबसाइट ब्लॉक कर सकते हैं।  ये उन साइट को ब्लॉक करने में मददगार होगा, जो आपके बच्चों के लिए सही नहीं है या आप उनको इसका एक्सेस नहीं देना चाहते हैं। देखें स्टेप्स..

  • वेबसाइड ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले अपने विंडोज लैपटॉप पर सेटिंग्स ऐप खोलें।
  • अब साइड मेनू से,’अकाउंट्स’ ऑप्शन को चुनें और फिर माइक्रोसॉफ्ट फेमिली में ‘ओपन फैमिली ऐप’ बटन पर टैप करें।
  • अब ऐप खोलने के बाद, ऐड फैमिली मेंबर’ चुनें।
  • यहां आप अपना या अन्य लोगों का एक सेकेंडरी Microsoft अकाउंट जोड़े, जिस पर आप वेबसाइट एक्सेस को प्रतिबंधित करना चाहते हैं।
  • अब आप अकाउंट के जुड़ने के बाद, अकाउंट पर टैप करें।
  • इसके बाद ‘कंटेट फ़िल्टर’ पर जाएं और फिर ‘ब्लॉक बेवसाइट’ चुनें, जहां आपको उस वेबसाइट का यूआरएल जोड़ने के लिए कहा जाएगा जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
  • इसी तरह आप ‘प्लस’ आइकन का चयन करके ब्लॉक लिस्ट और वेबसाइटें जोड़ सकते हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp