Vidhara Benefits: यौन संबंधी समस्या से हैं परेशान, तो इस देसी पौधे का यूं करें इस्तेमाल, मिलेगा चौंकाने वाला फायदा
Vidhara Benefits for Male: यौन संबंधी समस्या से हैं परेशान, तो इस देसी पौधे का यूं करें इस्तेमाल, मिलेगा चौंकाने वाला फायदा
Vidhara Benefits for Male
Vidhara Benefits for Male: आजकल की बदलती लाइफ स्टाइल का प्रभाव जीवन में बहुत तेजी पड़ रहा है। खासकर शादीशुदा जिंदगी में पुरुषों और महिलओं को अपने बदलते लाइफ स्टाइल की वजह से कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यदि आप भी अपनी शादीशुदा जिंदगी से परेशान हैं या यूं कहें कि आपकी सेक्सुअल समस्या आपकी जिंदगी को बेजान बना दी है, तो ये खबर बिल्कुल आपके लिए ही है।
लेकिन इस समस्या के अलावा शरीर की और भी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। जैसे अल्सर, गोनोरिया, डायबिटीज, स्किन डिजीज, अर्थराइटिस आदि बीमारियों को ठीक किया जा सकता है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से काफी मदद करेंगे। चलिए आज आपको एक ऐसी देसी पौधे के बारे में बताएंगे, जिसके इस्तेमाल से आप अपनी दुनिया को रंगीन बना सकते हैं।
इन बीमारियों से मिलेगा निजात
क्या आप जानते हैं विधारा पौधे के बारे में…! वैसे सदाबहार विधारा को कई नामों से जाना जाता है। इसे अधोगुडा भी कहा जाता है। इसे लोग समुद्रशोष पौधा भी मान लेते हैं लेकिन यह इससे अलग है। विधारा को बेशक कई नामों से जाना जाता हो लेकिन गुणों में यह अद्भुत है। विधारा इंसान के लिए इतने तरह के फायदे पहुंचाता है कि इसे शक्तिशाली टॉनिक माना जाता है। विधारा की जड़ से लेकर तना और पत्तियों तक का इस्तेमाल बीमारियों को दूर करने में किया जाता है।
आयुर्वेद में विधारा को नर्व यानी नसों के लिए टॉनिक माना जाता है। इससे बुद्धि को भी तेज करने का दावा किया जाता है। विधारा को लेकर कई रिसर्च भी हुई हैं जिनमें इसके आयुर्वेदिक दावे को बहुत हद तक सच माना गया है। विधारा पुरुषों के लिए बेहद फायदेमंद है। यह पुरुषों में स्टेमिना को बूस्ट करता है। विधारा महिलाओं के लिए भी कम फायदेमंद नहीं है। यह महिलाओं के सौंदर्य को बढ़ाता है क्योंकि यह स्किन में ग्लोनेस लाने में मदद करता है।
बता दें कि विधारा के औषधीय गुणों का केमिकल विश्लेषण करने पर पाया गाय कि इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लामेटरी, एनालजेसिक, हेपाटोप्रोटेक्टिव और एफ्रोडिसिएक गुण पाया गया। विधारा में फ्लेवेनोएड्, स्टेरॉल ग्लाइकोसाइड और एसेंशियल ऑयल भी पाया जाता है। यह दिमाग के लिए बेहद खास जड़ी-बूटी है। क्योंकि यह सेंट्रल नर्वस सिस्टम को सक्रिय करता है जिससे पूरे शरीर की नसों को फ्री बना देता है। इससे नसें बेहद सक्रिय हो जाती है। नसों के शिथिल होने से शरीर में थकान और कमजोरी सहित कई तरह की बीमारियां होती है। इतना ही नहीं आयुर्वेद में तो यह भी दावा किया जाता है कि विधारा से बुद्धि को भी तेज किया जा सकता है।
विधारा पुरुषों की जिंदगी में भर देगा रंग
Vidhara Benefits for Male: विधारा पुरुषों के लिए टॉनिक है क्योंकि इससे पुरुषों में स्पर्म काउंट बढ़ता है और नर्वस सिस्टम स्मूद के कारण यह स्टेमिना को भी बढ़ा देता है। विधारा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण होता है जो डायबिटीज और हार्ट डिजीज के जोखिम को भी कम करता है। इसके साथ ही यह इम्यूनिटी बूस्टर भी है। विधारा में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होता है। यानी यह शरीर में सूजन को कम करता है जिससे ज्वाइट पेन की समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है। वहीं विधारा एनालजेसिक भी है यानी इससे हर तरह के दर्द से राहत मिलती है।
IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



