Weight Loss Tips: गेहूं नहीं इन आटे की रोटियों को करें खाने में शामिल, महीनेभर में कम होने लगेगी चर्बी…
Weight Loss Tips: गेहूं नहीं इन आटे की रोटियों को करें खाने में शामिल, महीनेभर में कम होने लगेगी चर्बी...
Weight Loss Tips
Weight Loss Tips: वजन कम करना किसी चुनौती से कम नहीं होता है। इसके लिए लोग ना जाने क्या-क्या करते हैं लेकिन कई बार वजन घटने के बाद फिर बढ़ जाता है। वहीं, शरीर पर चढ़ती जिद्दी चर्बी ना केवल आपकी पर्सनालिटी पर बेहद खराब असर डालती है, बल्कि बढ़ता वजन अपने साथ कई गंभीर बीमारियां भी लेकर आता है। ऐसे में समय रहते वजन पर काबू पाना बेहद जरूरी हो जाता है। आप भी मोटापे से छुटकारा पाना चाहते हैं लेकिन इसके लिए स्ट्रिक्ट डाइटिंग या हैवी एक्सरसाइज नहीं कर पाते हैं, तो आज ही बंद कर दें गेहूं के आटे की रोटियां। खाने में इन आटे की रोटियों का सेवन करें जो आपके बढ़ते वजन को कंट्रोल करेगा और महीनेभर में ही तेजी से चर्बी घटाता है।
1.जवार की रोटी – जवार में काफी फाइबर होता है। इसके अलावा इसमें कॉपर, मैंगनीज, प्रोटीन और सोडियम जैसे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं। जो वजन कम करने में मदद करते हैं तो अपनी डाइट में जवार की रोटी जरूर शामिल करें।

Facebook



