wife birthday wishes in hindi | Birthday wishes, quotes, sms and Greetings

Birthday wishes for wife in Hindi : Birthday wishes, quotes, sms and Greetings for you wife, wish here a very happy birthday

wife birthday wishes in hindi | Birthday wishes, quotes, sms and Greetings
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: September 18, 2021 12:17 pm IST

Birthday wishes for wife in Hindi : जन्मदिन मनाने के लिए यह वर्ष का एक विशेष समय है। उन्हें देखकर हमें याद आता है कि हम बड़े हो रहे हैं, लेकिन यह भी कि हम एक लंबा सफर तय कर चुके हैं। वे किसी को धन्यवाद कहने और उन्हें मनाने का एक शानदार अवसर हैं। जन्मदिन न केवल किसी के जीवन की लंबाई का उत्सव है, बल्कि पिछले एक साल में उनकी वृद्धि का भी उत्सव है।

हर कोई अपने जन्मदिन पर विशेष महसूस करने का हकदार है, ताकि वे देख सकें कि उनके प्रियजन उनकी कितनी सराहना करते हैं।

कई संस्कृतियों में जन्मदिन साल के सबसे बड़े दिन से कहीं अधिक हैं। लोगों का मानना ​​है कि कुंडली अपने और अपने भाग्य के बारे में बहुत कुछ बताती है क्योंकि कुंडली जन्म के समय ग्रहों और सितारों की स्थिति पर आधारित होती है। आपकी जन्म राशि के अलावा, आपकी जन्मतिथि के आधार पर आपको एक चीनी राशि का जानवर भी सौंपा गया है।

 ⁠

जैसा कि परिवार और संस्कृतियां एक साथ जन्मदिन मनाते हैं, कई संस्कृतियां मजेदार परंपराओं का पालन करती हैं जो समुदाय को बांधने में मदद करती हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका में किसी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए एक पाठ, एक कॉल, मेल द्वारा एक कार्ड, या एक उपहार उपयुक्त तरीके हैं।

Birthday wishes for wife in Hindi

तुम्हारी इस अदा का में क्या जवाब दूँ,
मेरे प्यार को मैं क्या तोहफा दूँ,
कोई अच्छा-सा गुलाब माली से मंगवाता,
पर सोचा,
जो खुद गुलाब है उसे क्या गुलाब दूँ…
हेप्पी बर्थडे जान

जन्मदिन के यह खास लम्हें आपको मुबारक हो!!
आँखों में बसे नए ख्वाब आपको मुबारक हो!!
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज!!
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात आपको मुबारक!!
जन्मदिन की शुभकामनाएं

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा

आपका जन्मदिन हमारे लिए खास है।
इसलिए रब से मांगी है ये दुआ,
कि हम दोनों कभी भी ना हो जुदा!!
आपके आंसू हमें मिल जाए पर आप
यूं ही मुस्कुराती रहें सदा

तुम मेरी जिंदगी में सबसे खूबसूरत लड़की हो।
इससे से भी बढ़कर तुम एक बेहतरीन इंसान हो।
मुझे नाज है कि तुम मेरी गर्लफ्रेंड हो।
ये दिन तुम्हारी जिंदगी में बार बार आए और
ढेर सारी खुशियां लाए।
जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक

जन्मदिन पर ये खास लम्हें आपको मुबारक हो।
आँखों से देखे नए ख्वाब आपको मुबारक हो।
नई शुरुआत जो लेकर आई है आपके लिए आज
वो तमाम खुशियों की सौगात आपको मुबारक हो।

उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा,
उसने भी बहाये होंगे आँसू…
जिस दिन आपको धरती पर भेज कर,
खुद को अकेला पाया होगा…
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान

Wife birthday wishes in hindi

उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा,
उसने भी बहाये होंगे आँसू…
जिस दिन आपको धरती पर भेज कर,
खुद को अकेला पाया होगा…
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान

मैं हमेशा ख्वाबों में सोचता था कि!
कोई ऐसा मेरा अपना हो जिसके साथ!!
मैं अपने दिल के सारे अरमान निकालूं!!
तुमसे मिलकर मेरा वो ख्वाब पूरा हो गया!!
अब मैंने तुम्हें पूरी तरह पा लिया है

एक पल के लिए जब तू पास आता है,
मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है,
सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी,
जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है

दिल में आपके हम रहते हैं,
इसलिए हर दर्द हम सहते हैं।
हमसे पहले कोई और विश न कर दे आपको,
इसलिए अडवांस में हम आपको हैप्पी बर्थडे कहते हैं।

दिल चाहता है कि दुनिया की हर
ख़ुशी तुम्हारे कदमों में लाकर बिछा दूं।
तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो।
आरजू है कि जब मैं अपनी परी को दे
खूं तो बर्थडे ड्रेस में ही देखूं

सदा खुश रहो तुम,
आये ना साथ कोई #ग़म जहाँ भी रखो तुम कदम,
तुम जो कहो वो हर #खवाहिश पूरी हो तुम्हारी,
तुम्हारे #जन्मदिन पर बस यही दुआ है हमारी

Birthday sms for wife in Hindi

हर साल तू अपना बर्थडे बनाए,
मेरी भी खुशियां तेरे हिस्से में आए,
चाहत रखते हैं बस तेरी मुस्कुराहट की
मेरी जान मेरी तरफ से तुझे बर्थडे के ढेरों शुभकामनाएं।

लम्हा लम्हा वक़्त गुजर जायेगा
कुछ ही देर में आपका #जन्मदिन आ जायेगा,
अभी ही आपको हैप्पी बर्थ डे कह दूँ
वरना बाद में बाज़ी कोई और मार जायेगा

तेरी खिलती हुई एक मुस्कान,
मेरे दिल को जोरो से धड़कने पर मजबूर कर जाती है।
भर-भर कर तेरा दीदार कर लेते हैं हम,
जब तेरे जन्मदिन की शुभ घड़ी आ जाती है।

तेरे जन्मदिन का इंतजार हम रोज किया करते हैं,
छुप-छुप कर हम आपके मोहब्बत का जाम का रोज पिया करते हैं,
तेरी मेरी जोड़ी ने प्यार के गुल ऐसे खिलाएं,
कि तुझे सपनों में देखकर हम, मदहोश हुआ करते हैं

Also read : Birthday wishes in Hindi : भाई, बहन और सबसे अच्छे दोस्त के लिए हिंदी में


लेखक के बारे में

A tech enthusiast, I am eager to dive into the world of internet. I have been in the field of blogging and digital marketing for almost 4 years. I am a Junior DME in IBC24.