नई दिल्ली। अपनी महिला मित्र की अजीबोगरीब मांग से परेशान एक युवक ने रिलेशनशिप पोर्टल पर एक्सपर्ट से सलाह मांगी है, युवक ने लिखा है कि वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पिछले तीन साल से रिश्ते में है, वह एक बहुत अच्छी, होनहार और स्मार्ट लड़की है, लेकिन वे एक आदत से परेशान है। युवक ने एक वेबसाइट के हवाले से कहा, ‘मेरी गर्लफ्रेंड में सारी अच्छी आदतें हैं लेकिन उसकी एक आदत मुझे बहुत अजीब और खराब लगती है, कोई भी काम करने के बाद वो मुझसे तारीफ सुनने के साथ-साथ आलोचना भी सुनना चाहती है। ‘
ये भी पढ़ें: गजब ठाठ हैं इस देश के राजा के! हर साल कुंवारी लड़की से करते हैं शाद…
उन्होंने बताया कि खाना बनाने से लेकर, मुझे गिफ्ट देने या फिर मेरे लिए कोई भी काम करने के बाद वो मुझसे थैंक्यू के साथ-साथ एक अच्छी आलोचना की भी उम्मीद रखती है, उसके काम में कमियां ना निकालने पर वो नाराज हो जाती है।’ युवक ने लिखा, ‘मुझे अक्सर कहना पड़ता है कि खाना तो अच्छा था लेकिन आलू में कोई स्वाद नहीं था, तुम्हारा पावरप्वॉइंट अच्छा था लेकिन रंगों का इस्तेमाल तुमने सही नहीं किया है, इतना ही नहीं, कमियां सुनने की उसकी ये आदत हमारी सेक्स लाइफ पर भी लागू होती है।’
ये भी पढ़ें: बंदरों का इस्तेमाल कर लोगों को लूटने के आरोप में 2 लोग गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि जब भी हम सेक्स करते हैं तो मुझे परफॉर्मेंस के बारे में कुछ ना कुछ कमियां जरूर बतानी पड़ती हैं, जबकि मुझे उसमें कोई कमी ही नहीं दिखाई देती है, हालत ये हो चुकी है कि अब लड़ाई-झगड़े से बचने के लिए मैं जबरदस्ती उसके काम में खामियां निकालने लगा हूं, ‘सच बोलूं तो मैंने इस चीज की एक झूठी लिस्ट बनाई है कि उसे किन-किन चीजों पर और काम करने की जरूरत है, अगर मैं उसके काम की आलोचना ना करूं तो उसे पैनिक अटैक आ जाता है। उसके घर में भी सब बहुत अच्छे हैं लेकिन सबको हर काम में परफेक्ट दिखने की आदत है, यहां तक कि जब सारे एकसाथ इकट्ठे होते हैं तो भी एक-दूसरे से बेहतर दिखने में ही लगे रहते हैं।’
ये भी पढ़ें: इस अपार्टमेंट में पकड़ी गईं 40 विदेशी लड़कियां, पोर्न वीडियो के लि…
उन्होंने बताया कि ‘मैंने उससे कई बार थेरेपिस्ट से मिलने की भी सलाह दी है लेकिन वो मेरी बात को नजरअंदाज कर देती है,उसका कहना है कि उसे ये जानना पसंद है कि वो चीजों और किस तरह से सुधार सकती है ताकि वो बेहतर इंसान बन सके,’ युवक ने लिखा, ‘मैं उसके साथ ब्रेकअप नहीं करना चाहता हूं लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं आखिर किस तरह मेरे मुंह से उसकी बुराई सुनने की इस आदत को बदल सकता हूं।’
ये भी पढ़ें: शादी कर रहे दूल्हे की सगी बहन निकली दूल्हन, बेटी को पहचान रो पड़ी म…
युवक की इस समस्या का जवाब देते हुए हेल्थ एक्सपर्ट ने लिखा, ‘खुद में सुधार लाने के लिए पार्टनर की राय लेना स्वाभाविक और बिल्कुल सही है, हालांकि ये सुधार रिश्तों को वास्तव में बेहतर बनाने के लिए किया जाना चाहिए ना कि किसी मजबूरी मेंं’ एक्सपर्ट ने युवक को सलाह दी, ‘आप अपनी गर्लफ्रेंड को समझाएं कि जबरदस्ती कमियां सुनने की उनकी ये आदत अनुचित है, इस वजह से आप बहुत दबाव में रहते हैं और उन्हें बुरा ना लगे इसलिए आपको झूठ भी बोलना पड़ता है, अगर आपकी गर्लफ्रेंड वाकई अपनी कमियां सुनना चाहती हैं तो वो आपके द्वारा बताई गई अपनी इस कमी को भी समझने की कोशिश करेंगी। ‘