Beauty Skin Care: चेहरे पर भूलकर भी ना लगाएं रसोई में रखी यें चीजें, वरना डैमेज हो सकती है स्किन…
Do not apply these things kept in kitchen on your face even by mistake
beauty skin care
Beauty Skin Care: कई महिलाएं ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं तो कुछ घरेलू नुस्खे अजमाती हैं। कई बार किचन की चीजें महिलाएं सीधे चेहरे पर लगा लेती हैं। चेहरे पर किचन की ये चीजें लगाने से कोई फायदा हो ना हो लेकिन आपको नुकसान जरूर होगा। चलिए बताते हैं कौन सी चीजें हैं और क्या होगा नुकसान।
अक्सर घरेलू नुस्खों में नींबू का रस लगाने के लिए कहा जाता है। कम ही लोग जानते हैं कि नींबू का रस सीधा चेहरे पर लगाने से स्किन पर रैशेज हो सकते हैं।
नींबू
लौंग अक्सर महिलाएं चेहरे पर लगा लेती हैं लेकिन ये सीधा तौर पर लगाने से स्किन पर जलन हो सकती है।
लौंग
दालचीनी का पाउडर अक्सर चेहरे पर निखार पाने के लिए लोग लगा लेते हैं। लेकिन इसे सीधा लगाने से रेडनेस, जलन हो सकती है।
दालचीनी
सेब का सिरका स्किन के लिए अच्छा माना जाता है लेकिन इसे सीधे कभी त्वचा पर ना लगाएं। इससे स्किन ड्राई हो सकती है।
सेब सिरका
अदरक को भी त्वचा के लिए लाभदायक माना गया है लेकिन इसे चेहरे पर डायरेक्ट भूलकर भी ना लगाएं। इससे खुजली और एलर्जी हो सकती हैं।
अदरक
हल्दी चेहरे के लिए अच्छी होती है लेकिन इसे हमेशा किसी चीज में मिलाकर लगाएं। डायरेक्ट हल्दी लगाने से त्वचा झुलस सकती है।
हल्दी
बेकिंग पाउडर कभी फेस पर डायरेक्ट लगाने की गलती ना करें। इससे आपकी त्वचा का पीएच लेवल बिगाड़ सकता है।
बेकिंग सोडा
Beauty Skin Care: इन चीजों को हमेशा किसी चीज में मिलाकर ही चेहरे पर लगाएं। चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

Facebook



