समंदर किनारे हाथों में बोतल लिए एंजॉय करते नजर आए डॉ. गुलाटी, फैंस ने कमेंट कर कही ये बात

समंदर किनारे हाथों में बोतल लिए एंजॉय करते नजर आए डॉ. गुलाटी, फैंस ने कमेंट कर कही ये बात Dr. Gulati was seen enjoying on the beach with a bottle in his hands

समंदर किनारे हाथों में बोतल लिए एंजॉय करते नजर आए डॉ. गुलाटी, फैंस ने कमेंट कर कही ये बात

Sunil Grover

Modified Date: August 7, 2023 / 12:23 pm IST
Published Date: August 7, 2023 11:54 am IST

Sunil Grover द कपिल शर्मा शो में डॉ.गुलाटी का रोल निभाने वाले मशहुर हुए सुनील ग्रोवर इन दिनों अपनी लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। फ्रेंडशिप डे के मौके पर सुनील समंदर किनारे हाथों में ड्रिंग की बोतल लिए हुए दिखाई दिए। इस बीच उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें वे राक्षसों की तरह हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Read More: आंखों में दिखता है डायबिटीज का लक्षण, हाई ब्लड शुगर से हो सकती है परेशानी, नेत्र विशेषज्ञ ने बताई ये बात

उनकी इस हंसी को देखते हुए फैन्स ने कमेंट किया कि सुनील को क्या हो गया है जो वो इस तरह से हंस रहे हैं। तो वहीं एक फैंस ने लिखा कि ‘ लगता है पाजी को ज्यादा चढ़ गई है तभी ऐसे हंस रहे हैं।

 ⁠

Sunil Grover बता दें कि सुनील, स्टैंडअप कॉमेडी के साथ फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म में कर रहे हैं साथ ही सुनील फिल्म जवान में नजर आने वाले हैं जिससे उनके फैंस मशहूर डॉ गुलाटी को सिल्वर स्क्रीन पर देखने को बेसब्र से इंतजार कर रहे हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें


लेखक के बारे में