नहाते समय अंडरगारमेंट पर लगाएं फिटकरी, शरीर के इन अंगों को मिलेगा गजब का फायदा
नहाते समय अंडरगारमेंट में रखें फिटकरी का टुकड़ा! Keep piece of alum in undergarments while taking bath for Skin Problems
Wife nude video in bathroom
नई दिल्ली: alum in undergarments रोजाना नहाना सेहत के लिए लाभकारी होता है। बुजुर्गों की मानें तो सुबह नाहने से अपने आप ही शरीर की कई बीमारियों दूर हो जाती है। लेकिन बारिश के दिनों में बार-बारी भिगने और नमी के कारण स्कीन से जुड़ी कई बीमारियां होती है, जो लंबे समय तक तकलीफ देती है। बारिश के दिनों में अगर आपको भी ऐसी समस्याएं होती है तो ये टीप्स फॉलो करें, जिससे आपको बड़ी राहत मिल सकती है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Read More: संसद के मानसूत्र सत्र में इन योजनाओं पर घिरेगी केंद्र सरकार! विपक्ष बना रहा खास प्लान
alum in undergarments बारिश के मौसम में पसीना बहुत ज्यादा आता है, जिसके कारण इंफेक्शन का खतरा होता है। वहीं, अंडरगारमेंट्स के नीचे पसीना ठहर जाता है और जल्दी सूखता नहीं है। इससे फंगल और यीस्ट इंफेक्शन गंभीर हो सकता है। इन इंफेक्शन से बचने के लिए फिटकरी को लगाना बेहतरीन घरेलू उपाय है। आइए जानते हैं कि फिटकरी को कैसे लगाना है।
आप फिटकरी से बरसात के दौरान सिर में होने वाले दाने और खुजली से राहत पा सकते हैं। इसके लिए आप साबुन से नहाने के बाद एक मग में पानी भर लें। उसके बाद फिटकरी का टुकड़ा लेकर पानी के अंदर 10 से 12 बार घुमाएं। अब इस पानी से सिर को अच्छी तरह धोएं। आपको बरसात के दौरान सिर में मुंहासे, दाने और खुजली नहीं होगी।
Read More: इस राज्य में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध मामला, बढ़ाई सरकार की चिंता
शरीर पर फिटकरी लगाने के फायदे
- दाद की समस्या से छुटकारा मिलता है
- अंडरआर्म्स की बदबू खत्म होती है
- खुजली कम होती है
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Disclaimer
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Facebook



