BJP Pawan Singh News: मान गए पवन सिंह!.. BJP की टिकट पर लड़ेंगे आसनसोल से चुनाव.. लिखा, मां और जनता से किया वादा करूंगा पूरा..
BJP Pawan Singh News
कोलकाता: भोजपुरी स्टार और भाजपा नेता पवन सिंह ने पहले आसनसोल सीट से जहां चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था तो वही अब उन्होंने ‘एक्स’ पर जानकारी दी हैं कि वह चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने अपन ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा है, ‘मैंअपने समाज जनता जनार्दन और माँ से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूँगा। आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है. जय माता दी”
गौरतलब हैं कि उम्मीदवारी के ऐलान के ठीक बाद पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था। हालांकि उन्होंने तब इसकी वजह नहीं बताई थी। पवन सिंह के इस फैसले के बाद विपक्ष को मौका मिल गया था। वह भाजपा हमलावर थे। वही कई मीडिया रिपोर्ट में पवन सिंह के टीएमसी में शामिल होने का दावा किया गया था लेक्सीन अब उन्होंने एक बार फिर से चुनावी मैदान में होने की पुष्टि कर दी हैं।

Facebook



