First list of BJP candidates for Lok Sabha elections
First list of BJP candidates for Lok Sabha elections : नई दिल्ली। इस समय देश में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर माहौल बना हुआ है। बीजेपी और कांग्रेस पूरे दमखम के साथ तैयारियों में जुटी हुई है। बीजेपी ने NDA का 400 पार जीत का दावा किया है। तो दूसरी ओर राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिए जनता से संपर्क साधने में लगे हुए है। कांग्रेस में इस समय सीट बंटवारे को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। SP ने अपनी तीन सूचियां जारी कर दी है। तो वहीं UP में सपा ने कांग्रेस को 17 सीटों पर राजी किया। अब बीजेपी की पहली सूची का इंतजार है। हालांकि चुनाव आयोग की ओर से चुनाव तारीखों को लेकर किसी भी तरह का ऐलान नहीं हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही आचार संहिता लागू कर दी जाएगी।
ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी मार्च के पहले सप्ताह तक उम्मीदवारों से लैस पहली सूची जारी कर सकती है। बीजेपी की पहली सूची में 100 उम्मीदवारों के नाम शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार भाजपा की पहली सूची में उन सीटों का जिक्र होगा जिसमें 2014 और 2019 में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के कई प्रत्याशी काफी कम वोटों से हार गए थे तो गई उम्मीदवार दूसरे स्थान पर भी रहे थे। ऐसे में ये सीटें बीजेपी के लिए प्राथमिकता पर हैं।
बता दें कि बीजेपी बड़ी ही सावधानी के साथ उम्मीदवारों के नामों पर मंथन कर रही है। पार्टी पहले राज्य पर मंथन करेगी उसके बाद ही उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होगा। तो वहीं बीजेपी के लिए यूपी सबसे बड़ी अग्निपरीक्षा होगी। बीजेपी का पूरा फोकस यूपी में है। इसके साथ ही इसके अलावा तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, पंजाब, जम्मू कश्मीर, ओडिशा और महाराष्ट्र की हारी हुई सीटें शामिल हैं। भाजपा उम्मीदवार इन प्रदेशों की कई लोकसभा सीटों पर काफी कम अंतर से हारे थे।
बीजेपी के लिए यूं तो हर राज्य में जीत की उम्मीद है। लेकिन कई ऐसी सीटें हैं जहां बीजेपी कोई लगती नहीं करना चाहती है। पार्टी का फोकस देशभर की उन 160 लोकसभा की सीटों पर है, जहां बीजेपी चुनाव हार गई थी या पार्टी दूसरे नंबर पर रही थी या फिर जीता मार्जिन काफी कम था। इन सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर दी थी। सूत्रों के अनुसार, भाजपा ने लोकसभा की ऐसी करीब 160 सीट पहले से ही चयनित कर रखी है, जिनमें या तो भाजपा जीत नहीं पाई थी या फिर बहुत कम मार्जिन से चुनाव जीती थी। इसलिए भाजपा ने करीब 1 साल पहले ही कलस्टर प्रभारी तैनात कर उन सीटों पर काम कर रही है।