Kerala Lok Sabha Chunav 2024 Results: केरल में बीजेपी का जलवा! पहली बार इस लोकसभा सीट पर खुला खाता, जानें कौन है भाजपा प्रत्याशी सुरेश गोपी?
Kerala Lok Sabha Chunav 2024 Results: केरल में बीजेपी का जलवा! पहली बार इस लोकसभा सीट पर खुला खाता, जानें कौन है भाजपा प्रत्याशी सुरेश गोपी?
Kerala Lok Sabha Chunav 2024 Results
नई दिल्ली: Kerala Lok Sabha Chunav 2024 Results लोकसभा चुनाव के लिए चली 46 दिनों की प्रक्रिया का परिणाम आज जारी हो रहा है। चुनाव परिणाम के नतीजों के लिए पूरे देश की निगाहे टिकी हुई है। वहीं दूसरी ओर कई सीटों के परिणाम जारी हो चुके हैं। कहीं बीजेपी तो कहीं कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। बात करें केरल की तो यहां त्रिशूर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुरेश गोपी को 4 लाख 12 हजार 338 वोट मिले हैं। इसके साथ ही सुरेश गोपी ने पूरे केरल में इतिहास रच दिया। ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पहली बार केरल में बीजेपी का खाता खोला है।
Kerala Lok Sabha Chunav 2024 Results इस चुनाव में सुरेश गोपी ने अपने प्रतिद्वंद्वी सीपीआई के वी एस सुनील कुमार को 74689 मतों से हराया है। चुनाव आयोग के ताजा आकड़ों के अनुसार, सुरेश गोपी ने 75079 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की है। उन्हें कुल 409239 मत मिले। इस बार उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाकपा के वी एस सुनील कुमार थे। सुनील कुमार को 331538 मत मिले थे और कांग्रेस के मुरलीधरन 322995 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
बीजेपी के लिए केरल में जीत दर्ज करना बहुत ही महत्वपूर्ण बात है। त्रिशूर उन सीटों में से एक है जिस पर भाजपा इस चुनाव पर ध्यान केंद्रित कर रही थी। सुरेश गोपी 2019 के लोकसभा चुनाव और फिर 2021 के राज्य विधानसभा चुनावों में त्रिशूर से हार गए थे। वहीं, कई अन्य सीटों पर घोषित मुकाबलों में तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता शशि थरूर और बीजेपी के राजीव चंद्रशेखर के बीच कड़ी टक्कर है। जहां मौजूदा सांसद थरूर 16 हजार वोटों से अपने प्रतिद्वंद्वी बीजेपी कैंडिंडेट चंद्रशेखर से जीत दर्ज की है।

Facebook



