CG BJP Candidates 2024: "बीजेपी नहीं चाहती बृजमोहन प्रदेश में राजनीति करें, सरोज पांडेय को भी बलि का बकरा बनाया".. पढ़े इस नेता का बयान.. | CG BJP Candidates 2024

CG BJP Candidates 2024: “बीजेपी नहीं चाहती बृजमोहन प्रदेश में राजनीति करें, सरोज पांडेय को भी बलि का बकरा बनाया”.. पढ़े इस नेता का बयान..

Edited By :   Modified Date:  March 3, 2024 / 12:56 PM IST, Published Date : March 3, 2024/12:27 pm IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में भाजपा ने 195 लोकसभा सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा की पहली लिस्ट में 34 केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं। भाजपा की पहली लिस्ट में 28 महिलाएं हैं, 50 से कम उम्र वाले 47 युवा उम्मीदवार हैं, अनुसूचित जाति से 27, अनुसूचित जनजाति से 18 और पिछड़ा वर्ग से 57 उम्मीदवार शामिल हैं।

Read More: BJP Sanket Mishra News: पीएम मोदी ने अपने सबसे खास पूर्व IAS अफसर को दिया वफादारी का इनाम.. बेटा लड़ेगा इस सीट से लोकसभा चुनाव

दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तांवड़े ने प्रत्याशियों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 29 फरवरी को हुई सीईसी की बैठक में सभी राज्यों से आए नेताओं के साथ गहन मंथन के बाद उम्मीदवारों का चयन किया गया।

बीजेपी ने पहली लिस्ट में ही छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर नाम का ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ से बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए रायपुर से सांसद सुनील सोनी का टिकट काट कर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पर भरोसा जताया है। इसी तरह पार्टी दुर्ग से विजय बघेल जबकि सरगुजा से पूर्व कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज को अपना उम्मीदवार बनाया हैं।

भाजपा ने छत्तीसगढ़ में 9 में से 7 नए चेहरों को मौक़ा दिया हैं, दो को रिपीट किया हैं जबकि दो सीट पहले से कांग्रेस के पास थी। इनमें कोरबा से सरोज पांडेय जबकि बस्तर से महेश कश्यप को मौका दिया गया हैं।

वही भाजपा के इस टिकट वितरण पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बड़ा हमला बोला हैं। उन्होंने दावा किया हैं कि भाजपा के भीतर जमकर गुटबाजी हावी हैं और इसका असर टिकट वितरण में भी देखने को मिला हैं। उन्होंने सांसदों की टिकट काटे जाने पर भी सवाल खड़े किये हैं।

Police-Naxalite Encounter: नहीं मान रहे माओवादी.. फिर हुई पुलिस से मुठभेड़.. एक नक्सली मौके पर ही ढेर, लेकिन..

बैज का बड़ा बयान

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, हम शुरू से कह रहे थे कि बीजेपी पुराने चेहरों को रिपीट नहीं करेगी। उन्होंने सिर्फ दो चेहरों को मजबूरी में रिपीट किया गया है। इनको पता था पुराने चेहरों को रिपीट करते तो चुनाव हार जाते। जो नाम घोषित किए गए है उसमें इन चेहरों पर गुटबाजी दिख रहा है। कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल और सरोज पांडेय को बलि का बकरा बनाया गया है। बीजेपी ने एंटी इनकंबेंसी से बचने ऐसा हथकंडा अपनाया है। दीपका बैज ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, ये नही चाहते कि बृजमोहन अग्रवाल प्रदेश की राजनीति करे उन्हें सेंट्रल में भेजकर गुटबाजी साफ दिख रही है।