CG lok sabha election result 2024: कोरबा में कांटे का मुकाबला जारी, रायपुर में बीजेपी की सबसे बड़ी बढ़त

CG Lok Sabha election result 2024: कोरबा में 27 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग 7 मई को हुई थी। इसमें मुख्य मुकाबला BJP से सरोज पांडेय और कांग्रेस से ज्योत्सना महंत के बीच ही रहा है। इस लोकसभा सीट में 75.63% प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

CG lok sabha election result 2024: कोरबा में कांटे का मुकाबला जारी, रायपुर में बीजेपी की सबसे बड़ी बढ़त
Modified Date: June 4, 2024 / 02:22 pm IST
Published Date: June 4, 2024 2:21 pm IST

CG lok sabha election result 2024: कोरबा : कोरबा लोकसभा सीट के लिए आईटी कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। BJP प्रत्याशी सरोज पांडेय को 159933 और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत को 164299 वोट मिले हैं। यहां कांग्रेस 9205 वोट से आगे चल रही है। वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल को भी हार का सामना करना पड़ सकता है।

मतगणना केंद्र के बाहर माहौल शांत है। भाजपा के पंडाल में कुर्सियां ​​खाली दिख रही हैं। सड़कें सुनसान हैं। ​​कोरबा में 27 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग 7 मई को हुई थी। इसमें मुख्य मुकाबला BJP से सरोज पांडेय और कांग्रेस से ज्योत्सना महंत के बीच ही रहा है। इस लोकसभा सीट में 75.63% प्रतिशत वोटिंग हुई थी। यहां से कांग्रेस ने ज्योत्सना महंत को दूसरी बार मैदान में उतारा था, वहीं सरोज पाण्डेय पर बाहरी होने का आरोप लगा था। फिलहाल कांटे का मुकाबला जारी है।

read more: झारखंड की खूंटी सीट पर केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद अर्जुन मुंडा पीछे

 ⁠

यहां कोरबा लोकसभा के 4 जिले में 142 राउंड में गिनती होगी। कोरबा विधानसभा में 18 राउंड, रामपुर विधानसभा में 21 राउंड, पाली तानाखार विधानसभा में 22 राउंड, कटघोरा विधानसभा में 19 राउंड, जीपीएम में 18, एमसीबी में 12 राउंड और कोरिया बैकुंठपुर में 17 समेत कुल 142 राउंड में गिनती होगी।

read more: Lok Sabha results 2024 Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की इन सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला, जानिए क्या है बृजमोहन, भूपेश और डहरिया जैसे दिग्गजों का हाल

छत्तीसगढ़ का ताजा आंकड़ा

राजनांदगांव से 31535 वोट से कांग्रेस के भूपेश बघेल पीछे
रायपुर से 2 लाख 48 हजार वोट से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल आगे
दुर्ग से करीब 2 लाख 30 हजार वोट से बीजेपी के विजय बघेल आगे
रायगढ़ से 1 लाख 74 हजार वोट से बीजेपी के राधेश्याम राठिया
सरगुजा से 90 हजार वोट से बीजेपी के चिंतामणी महाराज आगे
जांजगीर चांपा से 44 हजार वोट से कांग्रेस के शिव डहरिया पीछे
कांकेर से 15 हजार 854 वोट से बीजेपी के भोजराज नाग आगे
बिलासपुर से 42222 वोट से बीजेपी के तोखन साहू आगे
बस्तर से 30 हजार वोट से कांग्रेस के कवासी लखमा पीछे
महासमुंद से 62 हजार वोट से बीजेपी की रूपकुमारी चौधरी आगे
कोरबा से 9205 वोट से बीजेपी की सरोज पाण्डेय पीछे

read more: राहुल गांधी ने वायनाड में दो लाख से अधिक मतों के अंतर से बढ़त बनाई


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com