CG lok sabha election result 2024: कोरबा में कांटे का मुकाबला जारी, रायपुर में बीजेपी की सबसे बड़ी बढ़त
CG Lok Sabha election result 2024: कोरबा में 27 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग 7 मई को हुई थी। इसमें मुख्य मुकाबला BJP से सरोज पांडेय और कांग्रेस से ज्योत्सना महंत के बीच ही रहा है। इस लोकसभा सीट में 75.63% प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
CG lok sabha election result 2024: कोरबा : कोरबा लोकसभा सीट के लिए आईटी कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। BJP प्रत्याशी सरोज पांडेय को 159933 और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत को 164299 वोट मिले हैं। यहां कांग्रेस 9205 वोट से आगे चल रही है। वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल को भी हार का सामना करना पड़ सकता है।
मतगणना केंद्र के बाहर माहौल शांत है। भाजपा के पंडाल में कुर्सियां खाली दिख रही हैं। सड़कें सुनसान हैं। कोरबा में 27 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग 7 मई को हुई थी। इसमें मुख्य मुकाबला BJP से सरोज पांडेय और कांग्रेस से ज्योत्सना महंत के बीच ही रहा है। इस लोकसभा सीट में 75.63% प्रतिशत वोटिंग हुई थी। यहां से कांग्रेस ने ज्योत्सना महंत को दूसरी बार मैदान में उतारा था, वहीं सरोज पाण्डेय पर बाहरी होने का आरोप लगा था। फिलहाल कांटे का मुकाबला जारी है।
read more: झारखंड की खूंटी सीट पर केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद अर्जुन मुंडा पीछे
यहां कोरबा लोकसभा के 4 जिले में 142 राउंड में गिनती होगी। कोरबा विधानसभा में 18 राउंड, रामपुर विधानसभा में 21 राउंड, पाली तानाखार विधानसभा में 22 राउंड, कटघोरा विधानसभा में 19 राउंड, जीपीएम में 18, एमसीबी में 12 राउंड और कोरिया बैकुंठपुर में 17 समेत कुल 142 राउंड में गिनती होगी।
छत्तीसगढ़ का ताजा आंकड़ा
राजनांदगांव से 31535 वोट से कांग्रेस के भूपेश बघेल पीछे
रायपुर से 2 लाख 48 हजार वोट से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल आगे
दुर्ग से करीब 2 लाख 30 हजार वोट से बीजेपी के विजय बघेल आगे
रायगढ़ से 1 लाख 74 हजार वोट से बीजेपी के राधेश्याम राठिया
सरगुजा से 90 हजार वोट से बीजेपी के चिंतामणी महाराज आगे
जांजगीर चांपा से 44 हजार वोट से कांग्रेस के शिव डहरिया पीछे
कांकेर से 15 हजार 854 वोट से बीजेपी के भोजराज नाग आगे
बिलासपुर से 42222 वोट से बीजेपी के तोखन साहू आगे
बस्तर से 30 हजार वोट से कांग्रेस के कवासी लखमा पीछे
महासमुंद से 62 हजार वोट से बीजेपी की रूपकुमारी चौधरी आगे
कोरबा से 9205 वोट से बीजेपी की सरोज पाण्डेय पीछे
read more: राहुल गांधी ने वायनाड में दो लाख से अधिक मतों के अंतर से बढ़त बनाई

Facebook



