Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, दिया ये हवाला, जानें क्या है वजह

कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, दिया ये हवाला, जानें क्या है वजह! Rohan Gupta refuses to contest elections

  •  
  • Publish Date - March 18, 2024 / 11:07 PM IST,
    Updated On - March 18, 2024 / 11:07 PM IST

नई दिल्ली: Rohan Gupta refuses to contest elections एक तरफ लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार प्रसार कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर कई नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है। लेकिन एक ऐसा भी उम्मीदवार है जो अब चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया है। दरअसल, अहमदाबाद ईस्ट सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रोहन गुप्ता ने अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का फैसला लिया है।

Read More: Gwalior Badmaash Video Viral: “भाई आ गया मेरा अब शहर की खैर नहीं…” खुलेआम तमंचे पर धमकी देते दिखे बदमाश, देखें वीडियो 

Rohan Gupta refuses to contest elections कांग्रेस उम्मीदवार रोहन गुप्ता ने अपने पिता की चिकित्सा स्थिति का हवाला देते हुए अहमदाबाद पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। उन्होंने कहा कि वो पार्टी के नए उम्मीदवार को पूरी तरह सपोर्ट करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि अपने पिता के स्वास्थ की वजह से वो इस जिम्मेदारी को पूरा करने में असमर्थ हैं। रोहन कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल को खत के माध्यम से उन्होंने अपनी बात पहुंचा दी है।

Read More: CG Holi Special Train: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी… इस दिन से मिलेगी होली स्पेशल ट्रेन की सुविधा, यहां देखें शेड्यूल 

रोहन गुप्ता ने अपने ​सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि ‘गंभीर चिकित्सीय स्थिति के कारण, मेरे पिता अस्पताल में भर्ती हैं और मैं कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अहमदाबाद पूर्व संसद सीट से अपनी उम्मीदवारी वापस ले रहा हूं। मैं पार्टी द्वारा नामित नये उम्मीदवार को पूरा समर्थन दूंगा’

Read More: जीजा के भाई को दिल दे बैठी युवती, कर दिया सबकुछ कुर्बान, कुछ दिन बाद आई ऐसी खबर कि खिसक गई पैरों तले जमीन 

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें अहमदाबाद ईस्ट सीट से रोहन गुप्ता को उम्मीदवार बनाया था। लेकिन पिता की सेहत के चलते अब रोहन गुप्ता ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें