ECI Guidelines for Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने जारी किए अहम निर्देश, आदर्श आचार संहिता को लेकर कही ये बात

ECI Guidelines for Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने जारी किए अहम निर्देश, आदर्श आचार संहिता को लेकर कही ये बात

ECI Guidelines for Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने जारी किए अहम निर्देश, आदर्श आचार संहिता को लेकर कही ये बात
Modified Date: March 2, 2024 / 02:08 pm IST
Published Date: March 2, 2024 2:08 pm IST

नई दिल्ली: ECI Guidelines for Election 2024 आगामी दिनों में पूरे देश में लोकसभा चुनाव होना है, जिसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। दूसरी ओर निर्वाचन आयोग ने भी चुनाव के लिए तैयारी लगभग पूरी कर ली है और कहा जा रहा है कि इसी महीने के दूसरे हफ्ते में आचार संहिता का ऐलान कर दिया जाएगा। लेकिन आचार संहिता लागू होने से पहले निर्वाचन आयोग ने अहम निर्देश जारी किया है। आयोग ने चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों को कुछ सत​र्कता बरतने की हिदायत दी है।

Read More: Loksabha Election 2024: लोकसभा प्रत्याशी लिस्ट को लेकर बड़ा अपडेट, जनसंपर्क अभियान करने आए मंत्री ने कही ऐसी बात

ECI Guidelines for Election 2024 राजनीतिक दलों के लिए जारी एडवाइजरी में आयोग ने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले उम्मीदवारों और स्टार प्रचारकों के खिलाफ ‘नैतिक भर्त्सना’ के बजाय कठोर कार्रवाई की जाएगी। चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरुद्वारे या कोई अन्य पूजा स्थल का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया जाना चाहिए। लोकसभा चुनाव एवं चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए आचार संहिता लागू होने से कुछ दिनों पहले यह परामर्श जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि जिन स्टार प्रचारकों और उम्मीदवारों को पहले नोटिस मिला है, उन्हें आदर्श आचार संहिता के बार-बार उल्लंघन के लिए कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

 ⁠

Read More: Teacher Vacancy 2024 : हजारों पदों पर निकली शिक्षकों की भर्ती, 11 मार्च से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, यहां देखें पूरी जानकारी

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने हाल में इस बात पर जोर दिया था कि राजनीतिक दलों को ऐसे नैतिक और सम्मानजनक राजनीतिक विमर्श को बढ़ावा देना चाहिए जो विभाजन के बजाय प्रेरित करता हो, व्यक्तिगत हमलों के बजाय विचारों को बढ़ावा देता हो। आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि इस एडवाइजरी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब औपचारिक रूप से नैतिक राजनीतिक विमर्श के लिए मंच तैयार कर दिया है और 2024 के आम चुनावों में अव्यवस्था की आशंका पर अंकुश लगाया है। उनका यह भी कहना है कि चुनाव आचार संहिता के लिए उल्लंघन को लेकर व्यवस्थित दृष्टिकोण ने सभ्य चुनावी अभियान के लिए जमीन तैयार की है।

Read More: Today News Live Update 02 March 2024: अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई TMC, पीएम मोदी ने ममता सरकार पर साधा निशाना

चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार में शिष्टाचार बनाए रखने और स्टार प्रचारकों एवं उम्मीदवारों खासकर उन लोगों पर अतिरिक्त जिम्मेदारी की चेतावनी दी है जिन्हें अतीत में नोटिस जारी किए गए थे। उसने पार्टियों का चुनाव अभियान के स्तर को मुद्दों-आधारित बहस तक ले जाने का आह्वान किया और कहा कि राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को तथ्यात्मक आधार के बिना बयान नहीं देना चाहिए या मतदाताओं को गुमराह नहीं करना चाहिए। एडवाइजरी में सोशल मीडिया गतिविधियों को भी शामिल किया गया है, जिसमें कहा गया है कि प्रतिद्वंद्वियों को बदनाम करने वाले या उनका अपमान करनी वाली पोस्ट तथा गरिमा पर चोट करने वाली पोस्ट नहीं किए जाने चाहिए या ऐसी सामाग्री साझा नहीं की जानी चाहिए।

Read More: Sonu Bhide Engagement: तारक मेहता की सोनू भिड़े ने बॉयफ्रेंड के साथ की सगाई, जल्द बंधने वाले हैं शादी के बंधन में, जानिए कौन है मंगेतर

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"