Jabalpur Lok Sabha Election 2024 : मतदाताओं पर FIR, दो पीठासीन अधिकारी सस्पेंड, जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस वजह से की कार्रवाई | FIR against voters, two presiding officers suspended

Jabalpur Lok Sabha Election 2024 : मतदाताओं पर FIR, दो पीठासीन अधिकारी सस्पेंड, जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस वजह से की कार्रवाई

Jabalpur Lok Sabha Election 2024 : मतदान की गोपनीयता भंग करने पर दो लोगों के खिलाफ एफआईआर की गई है। जमा खान और ओवैस अंसारी

Edited By :   Modified Date:  April 20, 2024 / 12:47 PM IST, Published Date : April 20, 2024/11:58 am IST

जबलपुर : Jabalpur Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शुक्रवार 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ। 21 राज्यों की 102 सीटों पर हुए मतदान में जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कई मतदान केंद्रों से हिंसा की खबरे भी सामने आई, तो कई जगह में झड़प भी हुई। इसी बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां मतदान की गोपनीयता भंग करने पर दो लोगों के खिलाफ एफआईआर की गई है।

यह भी पढ़ें : Ranbir Kapoor Animal Park : इस दिन शुरू होगी एनिमल पार्क की शूटिंग, डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने बताई तारीख

मतदाताओं पर FIR, दो पीठासीन अधिकारी सस्पेंड

Jabalpur Lok Sabha Election 2024 : मिली जानकारी के अनुसार, जमा खान और ओवैस अंसारी नामक मतदाताओं ने मतदान की गोपनीयता भंग करते हुए तदान करते EVM और VVPAT का वीडियो बना लिया था और उसे वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद जैसे ही ये मामला जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना के संज्ञान में आया उन्होंने तुरंत दोनों मतदाताओं पर एफआईआर करवाई। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 2 पीठासीन अधिकारियों शकील अंसारी और मयंक वर्मा पर भी कार्रवाई की गई है। दोनों पीठासीन अधिकारीयों को सस्पेंड कर दिया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp