Dr CD Mahant News: ‘डॉ महंत चाहते हैं भूपेश और ताम्रध्वज 2-3 लाख वोटों से हारे.. ज्योत्सना 1 लाख वोटों से हार रही’ .. जानें किसने की भविष्यवाणी
kya bhupesh baghel election haar rahe hain
रायपुर: पीएम मोदी को डिफाल्टर कहे जाने वाले बयान पर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर से उबाल आ गया हैं। डॉ चरणदास महंत भाजपा नेताओं के निशाने पर हैं। (kya bhupesh baghel election haar rahe hain?) बयान पर विजय शर्मा की तीखी प्रतिक्रिया के बाद अब कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने भी कांग्रेस और नेता प्रतिपक्ष पर हमला बोला हैं। उन्होंने कहा हैं कि सभी के बीच जयादा से ज्यादा वोटों से चुनाव हरने का कॉम्पिटिशन चल रहा हैं।
रामविचार नेताम ने पलटवार करते हुए कहा कि डॉ महंत का बयान कांग्रेस प्रत्याशियों को ज्यादा वोटों से हारने को लेकर है। कांग्रेस प्रत्याशियों में कम वोटों से हार को लेकर प्रतिस्पर्धा चल रही है। सभी कांग्रेस प्रत्याशी लाखों वोटों से हारेंगे तभी मित्रता बनी रहेगी। आखिर हार के बाद सभी कांग्रेस नेताओं को एक ही मंच पर बैठना है।
कैबिनेट मंत्री और भाजपा के दिग्गज आदिवासी नेता रामविचार नेताम ने दावा किया कि कोरबा में कांग्रेस एक लाख से ज्यादा वोटो से हार रही है इसलिए डॉ महंत चाहते हैं कि भूपेश बघेल और ताम्रध्वज साहू 2-3 लाख वोटों से हारे।
विजय शर्मा ने भी दी प्रतिक्रिया
नेता प्रतिपक्ष के PM मोदी को डिफॉल्टर कहे जाने पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा पलटवार करते हुए कहा कि मुझे तो ये बात बहुत स्पष्ट लग रही है कि ये कांग्रेस को हराना चाहते हैं इसलिए यह इस तरह का बयान दे रहे हैं।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आगे कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जिनका लोहा पूरा दुनिया मान रही है उनके बारे में इस तरह का बयान देकर ये अपना ही नुकसान कर रहे हैं। चरण दास महंत के लाठी वाले बयान पर कहा कि जब वे ये बयान दे रहे थे तो भूपेश बघेल मंच पर चुप बैठे थे। इसका मतलब इसमें उनकी भी सहमति थी।

Facebook



