लोकसभा उम्मीदवार ने छोड़ा अपनी विधायक पत्नी का घर, बाहर झोपड़ी में डाला डेरा..जानें पूरा मामला

Balaghat lok sabha election 2024: मप्र : बसपा के लोकसभा उम्मीदवार ने वैचारिक मतभेद का हवाला देकर कांग्रेस विधायक पत्नी का घर छोड़ा

लोकसभा उम्मीदवार ने छोड़ा अपनी विधायक पत्नी का घर, बाहर झोपड़ी में डाला डेरा..जानें पूरा मामला

Balaghat lok sabha election 2024

Modified Date: April 6, 2024 / 07:33 pm IST
Published Date: April 6, 2024 6:46 pm IST

Balaghat lok sabha election 2024: बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के लोकसभा उम्मीदवार कंकर मुंजारे ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अपने उस घर को छोड़ दिया है, जिसमें वह अपनी कांग्रेस विधायक पत्नी अनुभा मुंजारे के साथ रहते थे।

मुंजारे के कहा कि उन्होंने यह फैसला लिया क्योंकि चुनाव के दौरान अलग-अलग विचारधारा वाले दो व्यक्तियों को एक छत के नीचे नहीं रहना चाहिए। पूर्व विधायक और सांसद कंकर मुंजारे ने कहा कि वह 19 अप्रैल को मतदान के बाद घर लौटेंगे।

read more: Katni में Congress को बड़ा झटका। पदाधिकारियों समेत 50 से ज्यादा कांग्रेसी नेता BJP में हुए शामिल

 ⁠

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैंने शुक्रवार को अपना घर छोड़ दिया और एक बांध के पास एक झोपड़ी में रह रहा हूं। अगर अलग-अलग विचारधारा वाले दो व्यक्ति एक छत के नीचे रहते हैं, तो लोग सोचेंगे कि यह मैच फिक्सिंग है।’’

Balaghat lok sabha election 2024: उनकी पत्नी अनुभा मुंजारे ने नवंबर 2023 के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज गौरीशंकर बिसेन को हराया था। उन्होंने कहा कि वह अपने पति के रुख से आहत हैं और दावा किया कि एक महिला अपने वैवाहिक घर जाती है और मृत्यु तक वहीं रहती है।

read more: Balaghat News: BSP Loksabha प्रत्याशी ने छोड़ा घर। घर से दूर गांगुलपारा के पास खेत में बनाई झोपड़ी

अनुभा मुंजारे ने कहा, ‘‘जब वह परसवाड़ा से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार थे और मैं कांग्रेस के टिकट पर बालाघाट से चुनाव लड़ रही थी, तब हम साथ रहे थे। हमारी शादी को 33 साल हो गए हैं और हम अपने बेटे के साथ खुशी से रह रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि वह एक वफादार कांग्रेस पदाधिकारी हैं और बालाघाट से लोकसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार सम्राट सारस्वत की जीत सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी। इसके साथ ही विधायक ने कहा लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान वह अपने पति के बारे में बुरा नहीं बोलेंगी।

read more: CM Mohan Yadav CG Visit : छत्तीसगढ़ में जमकर गरजे MP के CM मोहन यादव, कांग्रेस पर साधा निशाना, भाजपा की जीत को लेकर कह दी ये बड़ी बात

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com