MP Politics। Lok Sabha Election

Face To Face MP: ‘दो पत्नियों’ वाला बयान.. MP में नया घमासान! कांग्रेस ने फिर BJP को दे दिया बैठा-बिठाया मुद्दा…

MP Politics। Lok Sabha Election: 'दो पत्नियों' वाला बयान.. MP में नया घमासान! कांग्रेस ने फिर BJP को दे दिया बैठा-बिठाया मुद्दा

Edited By :   Modified Date:  May 10, 2024 / 09:55 PM IST, Published Date : May 10, 2024/9:55 pm IST

MP Politics। Lok Sabha Election: भोपाल। नेता जब मंच पर होते हैं तो नीचे बैठी जनता को बस खुश कर देना चाहते हैं। मंच से उनके मतलब की बातें होती हैं। उनके लिए बनाई योजनाओं का जिक्र भी होता है। ताकि वोटर पाले में बने रहे…और इस दौरान नेता कुछ ऐसा बोल देते हैं जिनसे उन्हें बचना चाहिए। कुछ ऐसा ही हुआ रतलाम के शिवगढ़ में जब कांति लाल भूरिया ने कांग्रेस की महालक्ष्मी गारंटी योजना को गिना रहे थे और तभी ये कह दिया कि हर महिला को एक साल में 1 लाख रुपए मिलेंगे और जिसकी 2 पत्नी हैं, उसे 2 लाख मिलेंगे। बस फिर क्या था। बीजेपी ने इस बयान को महिला विरोधी बताया। तो कांग्रेस अब इस बयान को आदिवासी संस्कृति के अनुरूप बता रही है।

Read more: Sleeping Tips: भूलकर भी न सोएं इस करवट, वरना दिखने लगेंगे बूढ़े! जानें हेल्दी स्किन के लिए बेस्ट स्लीपिंग पोजीशन… 

ये हैं पूर्व केंद्रीय मंत्री और रतलाम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया… जो सरकार में आने पर दो पत्नी वालों को दो लाख सालाना देने की बात कर रहे हैं। अब जरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को भी सुन लीजिए। पटवारी ने भी भूरिया के बयान का समर्थन किया है। एमपी में चौथे और अंतिम चरण का चुनाव 13 मई को होना है। लेकिन, चुनाव से ऐन पहले रतलाम के शिवगढ़ में दिए कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के बयान ने एमपी की सियासत में गरमाहट ला दी है। बीजेपी ने भूरिया के बयान की निंदा की और कांग्रेस को महिला विरोधी मानसिकता वाली पार्टी बता दी। वहीं विरोध करने का ऐलान भी कर दिया है। तो कांग्रेस का कहना है कि भूरिया एक बड़े आदिवासी वर्ग को संबोधित कर रहे थे और आदिवासी संस्कति में एक से ज्यादा शादी करने का रिवाज है।

Read more: Hot sexy Video: दिल थामकर देखें ये सेक्सी वीडियो, सिर्फ टॉवल लपेटकर कैमरे के सामने नजर आई ये हॉट एक्ट्रेस… 

MP Politics। Lok Sabha Election: इससे पहले जीतू पटवारी ने इमरती देवी को लेकर जो कुछ कहा था उस पर न सिर्फ एमपी बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी बवाल मच चुका है। चौथे चरण की वोटिंग के लिए बहुत कम बचा हुआ है। ऐसे में महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी पर जमकर सियासत हो रही है। तीसरे चरण से पहले जीतू पटवारी का बयान और अब चौथे चरण से पहले कांतिलाल भूरिया के बयान ने बीजेपी को बैठे-बिठाए मुद्दा दे दिया। इधर कांग्रेस इस पर आदिवासी वाला कार्ड खेल रही है। देखना होगा… कौन अपनी बात वोटर्स तक पहुंचा पाता है और चौथे चरण में आदिवासी किसका साथ देते हैं?

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers