Actor Ashutosh Rana Cast his Vote: ‘देश के किसी भी स्थान पर क्यों न हो अपने मत का इस्तेमाल जरूर करें…’, अभिनेता आशुतोष राणा ने की अपील
Actor Ashutosh Rana Cast his Vote: 'देश के किसी भी स्थान पर क्यों न हो अपने मत का इस्तेमाल जरूर करें...', अभिनेता आशुतोष राणा ने की अपील
Actor Ashutosh Rana cast his vote
नरसिंहपुर। देश में आज यानि 26 अप्रैल को दूसरे चरण पर 13 राज्यों की 88 सीट पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां छह सीटों टीकमगढ़, दमोह, सतना, रीवा, होशंगाबाद और खजुराहो लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है। इसी बीच अभिनेता आशुतोष राणा भी अपना वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे।
Read more: Actor Shiv Rajkumar Cast his Vote: लोकसभा प्रत्याशी गीता शिवराजकुमार संग वोट देने पहुंचे कन्नड़ सुपरस्टार, शिमोगा लोकसभा क्षेत्र से पत्नी को मिला है टिकट
वोट डालने के बाद अभिनेता आशुतोष राणा ने कहा, कि ” चाहे आप देश में किसी भी स्थान पर क्यों ना हों, हमें अपने मत का इस्तेमाल करना चाहिए। मैं हर बार जब भी चुनाव होता तो वोट डालने आता हूं। मैं यह कहना चाहूंगा कि आप अपने मत के अधिकार का इस्तेमाल जरूर करें।”
#WATCH नरसिंहपुर, मध्य प्रदेश: वोट डालने के बाद अभिनेता आशुतोष राणा ने कहा, "…आप देश में किसी भी स्थान पर क्यों ना हों, हमें अपने मत का इस्तेमाल करना चाहिए…मैं हर बार जब भी चुनाव होता तो वोट डालने आता हूं…मैं यह कहना चाहूंगा कि आप अपने मत के अधिकार का इस्तेमाल जरूर करें…" pic.twitter.com/Lv5zD2q27w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024

Facebook



