Owaisi Replied Navneet Rana: ओवैसी का नवनीत राणा को तीखा पलटवार.. कहा, ’15 सेकेंड क्या 15 घंटा ले लीजिए.. शेर तो शेर होता हैं’

हैदराबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नवनीत राणा ने अकबरुद्दीन औवेसी के पुराने बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ''अगर 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटा ली जाए तो छोटे-बड़े लोगों को पता ही नहीं चलेगा कि कहां से आए और कहां गए।''

Owaisi Replied Navneet Rana: ओवैसी का नवनीत राणा को तीखा पलटवार.. कहा, ’15 सेकेंड क्या 15 घंटा ले लीजिए.. शेर तो शेर होता हैं’

Owaisi Replied Navneet Rana

Modified Date: May 9, 2024 / 02:21 pm IST
Published Date: May 9, 2024 1:59 pm IST

हैदराबाद: बीजेपी सांसद नवनीत राणा के 15 सेकेंड के बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। हैदराबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नवनीत ने कहा कि हम सिर्फ 15 सेकेंड में दिखा देंगे कि हम क्या कर सकते हैं। इस पर AIMIM सांसद और अकबरुद्दीन के बड़े भाई असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि ”आप 15 घंटे ले लीजिए, आपसे कौन डरता है, हम तैयार हैं।”

Student Suicide News: महज तीन नंबरों से चूक गई छात्रा, नहीं बन पाई स्कूल टॉपर.. पेड़ पर फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, मचा हड़कंप..

Navneet Rana To Asaduddin Owaisi

हम नहीं डरते- ओवैसी

 ⁠

नवनीत राणा के बयान पर ओवैसी ने पलटवार किया है। उन्होंने हम यहीं बैठे हैं, आप करिए। आपको करके दिखाना पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बोलिए और 15 सेकेंड नहीं 15 घंटे ले लें। शेर जहां भी रहे, शेर शेर ही होता है।” ओवैसी ने पिछले कुछ सालों में हुई मॉब लिंचिंग के मामलों का जिक्र करते हुए नवनीत को घेरते हुए कहा “15 सेकेंड क्या एक घंटा ले लीजिए। कौन डर रहा है? हम तो तैयार हैं।

ओवैसी ने आगे कहा कि आप क्या करेंगे? अखलाक के जैसा हाल करेंगे? या जैसा मुख्तार का जो किया वैसा हाल करेंगे, या पहलू खान के जैसा करेंगे? दिल्ली में PM आपका, सारी चीजे आपकी हैं। हमें बता दीजिए, हम आ जाएंगे।”

क्या कहा था नवनीत राणा ने?

हैदराबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नवनीत राणा ने अकबरुद्दीन औवेसी के पुराने बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ”अगर 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटा ली जाए तो छोटे-बड़े लोगों को पता ही नहीं चलेगा कि कहां से आए और कहां गए।” इस बयान पर AIMIM ने सीधे तौर पर बीजेपी पर हमला बोला है और चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है। AIMIM के प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा, चुनाव के बीच इस तरह के बयानों से दोनों समुदायों के बीच तनाव बढ़ सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown