The Big Picture With RKM: 10 साल में पहली बार रायपुर में रात रुके पीएम मोदी, आखिर क्या है इसके पीछे की रणनीति?
10 साल में पहली बार रायपुर में रात रुके पीएम मोदी, PM Modi CG Visit: PM Modi stayed night in Raipur for first time in 10 years
PM Modi CG Visit
रायपुरः PM Modi CG Visit लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। पहले दिन उन्होंने जांजगीर-चांपा के सक्ती और महासमुंद लोकसभा के धमतरी में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद वे रायपुर पहुंचे और राजभवन में ठहरे हैं। अब इसे लेकर छत्तीसगढ़ में राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस ने राजभवन में पीएम मोदी के रुकने को लेकर आपत्ति जताई है। कांग्रेस पार्टी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। पार्टी ने चुनाव आयोग में इसकी शिकायत भी की है।
PM Modi CG Visit आमतौर पर यह देखा जाता है कि पीएम मोदी जब भी किसी राज्य में सभा के लिए जाते हैं तो देर रात वापस दिल्ली लौट जाते हैं, लेकिन पीएम मोदी छत्तीसगढ़ में 6 बजे से पहले ही सभा खत्म करने के बाद भी दिल्ली नहीं लौटे। उन्होंने रायपुर को रात्रि विश्राम के लिए चुना। आखिर मोदी के रायपुर में रात रुकने के सियासी मायने क्या है, इसके जरिए वे क्या संदेश देना चाहते हैं? जानने के लिए देखिए ये वीडियो..
Read More : बस कुछ दिन और फिर इन राशियों की बदलेगी किस्मत, ग्रह गोचर से होगा बंपर लाभ, पैसे से भर जाएगी तिजोरी

Facebook



