PM Modi roared in Harda, fiercely attacked Congress,

PM Modi MP Visit : हरदा में गरजे पीएम मोदी, कांग्रेस पर जमकर बोला हमला, कहा- वन ईयर वन पीएम का फॉर्मूला बना रहा है इंडी गठबंधन

हरदा में गरजे पीएम मोदी, कांग्रेस पर जमकर बोला हमला, PM Modi roared in Harda, fiercely attacked Congress, Read

Edited By :   Modified Date:  April 25, 2024 / 12:33 AM IST, Published Date : April 24, 2024/7:43 pm IST

हरदाः PM Modi roared in Harda पीएम मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। उन्होंने सागर के बाद हरदा में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा। साथ ही विपक्षी गठबंधन को भी कटघरे में खड़ा किया। मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर एक अलग ही उत्साह है। हमारा हरदा तो देश और एमपी की हृदय स्थली है। और हृदय से मिला आशीर्वाद कभी भी खाली नहीं जाता। ये क्षेत्र भी पूरे देश के सुर में सुर मिला रहा है। देश के हर कोने में एक ही सुर है। पहले मोदी जब भी आता था, तो कुछ न कुछ लेकर आता था। आज मैं देने के लिए नहीं आया। आज मैं आपसे कुछ मांगने आया हूं। सर झुकाकर मांगने के लिए आया हूं। मेरे लिए नहीं, आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए मांगने आया हूं। देश के उज्जवल भविष्य के लिए मांगने आया हूं। विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए कुछ मांगने के लिए आया हूं। मैं आपसे मांगता हूं आपका आशीर्वाद।

Read More : Indian Army Recruitment 2024: भारतीय सेना में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, इन पदों पर निकली वैकेंसी, आज ही कर लें अप्लाई 

 विदेशों में भारत का डंका बजाः मोदी

PM Modi roared in Harda पीएम मोदी ने कहा कि आपके एक वोट ने विदेशों में भारत का डंका बजा दिया। आपके एक वोट ने सीमा पर से हमें आंख दिखाने वाले दुश्मन के होश ठिकाने लगा दिए। आपका ही एक वोट है, जिसने अयोध्या में 500 साल के इंतजार के बाद रामलला को विराजमान कराया। इन 10 सालों में जो काम हुआ है, वो तो ट्रेलर है। अभी तो मुझे देश को, मध्यप्रदेश को बहुत आगे लेकर जाना है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी समाज के योगदान को स्वीकार ही नहीं किया। भाजपा ने भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस को राष्ट्रीय जन जातीय गौरव दिवस घोषित किया। भाजपा सरकार में ही लाखों आदिवासी भाई-बहनों को वन अधिकार का पट्टा दिया गया। पीएम मोदी ने कहा- अगर सरकार की नीतियां सही हो। तो किसान क्या कर सकता है। ये इस क्षेत्र के किसानों ने करके दिखाया है। इस क्षेत्र में मूंग का उत्पादन जिस प्रकार से बढ़ा है। मैं हेलिकॉप्टर से उतरकर यहां पहुंचा। चारों तरफ मूंग की बात हो रही है। यहां तोहफा दिया तो वह भी मूंग का दिया।

Read More : CG Lok Sabha Chunav 2024: छत्तीसगढ़ में थमा दूसरे चरण का प्रचार, 52 लाख से अधिक मतदाता तय करेंगे 41 उम्मीदवार की किमस्त, इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

 शिवराज के लिए पीएम मोदी ने कही ये बात

पीएम मोदी ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह को लेकर कहा कि संगठन में मैं और शिवराज साथ काम करते थे। वो मुख्यमंत्री थे, तब मैं भी सीएम था। वो संसद पहुंचे, तब मैंने महामंत्री के नाते साथ काम किया। मैं एक बार फिर से उन्हें लेकर जाना चाहता हूं। उईके जी संसद में मेरे बहुत अच्छे साथी हैं। हमारे काम करते हैं। आप इन्हें वोट देंगे तो मोदी को शक्ति मिलेगी।

इंडी गठबंधन वाले वन ईयर वन पीएम का फॉर्मूला बना रहेः मोदी

इंडी गठबंधन वाले अपनी ढपली अपना राग अलाप रहे है। आपको ये सुनकर हंसी आएगी। इंडी गठबंधन में चर्चा चल रही है। मोदी बार बार पूछता है बताओ इतना बड़ा देश किसके सुपुर्द करेंगे। नाम तो बताना चाहिए। ये नाम नहीं बताते। बीजेपी ने तो बता दिया, ये मोदी है। ये लोग इसका जवाब ढूंढ रहे थे। जवाब मिल नहीं रहा था। अब मीडिया रिपोर्ट में आया कि उन्होंने फॉर्मूला बनाया कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा। कहा जा रहा है कि ये लोग वन ईयर वन पीएम का फॉर्मूला बना रहे है। मतलब एक साल एक पीएम, दूसरा साल दूसरा पीएम, तीसरा साल तीसरा पीएम, चौथे साल चौथा पीएम, पांचवें साल पांचवां पीएम। बताओ ऐसे में देश का क्या होगा। ये पीएम की कुर्सी का भी ऑक्सन करने लगे है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp