ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित स्कूल बस ने मारी गाड़ियों में टक्कर, एक की मौत छह घायल

ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित स्कूल बस ने मारी गाड़ियों में टक्कर, एक की मौत छह घायल

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2025 / 02:30 PM IST
,
Published Date: May 12, 2025 2:30 pm IST

भोपाल, 12 मई (भाषा) राजधानी भोपाल के व्यस्ततम बाणगंगा चौराहे पर सोमवार को कथित तौर पर ब्रेक फेल हो जाने के बाद अनियंत्रित होकर एक स्कूल बस ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना बाणगंगा चौराहे की लाल बत्ती पर हुई।

टीटी नगर पुलिस थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने पीटीआई भाषा को बताया कि हादसे में महिला डॉक्टर आयशा खान की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए ।

इस घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पीले रंग की तेज रफ्तार स्कूल बस लालबत्ती पर खड़ी एक कार और फिर मोटरसाइकिल तथा स्कूटर को पीछे से टक्कर मारती हुई आगे निकल जाती है। वीडियो में यह भी स्पष्ट दिख रहा है कि युवती बस की चपेट में आती है।

पुलिस के मुताबिक हादसे की शिकार युवती बीएएमएस डॉक्टर थी और वह जे पी अस्पताल में इंटर्नशिप कर रही थी।

पुलिस ने बताया कि हादसे में छह लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

भाषा दिमो ब्रजेन्द्र

नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)