Tikamgarh News: 11वीं कक्षा की छात्रा ने लगाई फांसी, हॉस्टल में फंदे से लटकता मिला शव, परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया ये आरोप

Tikamgarh News: 11वीं कक्षा की छात्रा ने लगाई फांसी, हॉस्टल में फंदे से लटकता मिला शव, परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया ये आरोप

Tikamgarh News: 11वीं कक्षा की छात्रा ने लगाई फांसी, हॉस्टल में फंदे से लटकता मिला शव, परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया ये आरोप

Tikamgarh News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: August 14, 2025 / 09:24 pm IST
Published Date: August 14, 2025 9:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नवोदय विद्यालय में 11वीं की छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगाई
  • परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए स्कूल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप
  • पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी, कमरे की तलाशी परिजनों के सामने होगी

शैलेंद्र द्विवेदी/टीकमगढ़: Tikamgarh News जिले के कुंडेश्वर स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में 11वीं कक्षा की एक छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे की है। छात्रा ने हॉस्टल की सीढ़ियों पर लगी रेलिंग में फांसी लगाई। छात्रा आस्था अहिरवार पलेरा थाना क्षेत्र के टोरिया गांव की रहने वाली थी। वह साइंस विषय की छात्रा थी।

Read More: Nainital Zila Panchayat Election Video: जिला पंचायत सदस्यों की लाइव किडनैपिंग, अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले उठा लिए गए कांग्रेस स​मर्थित सदस्य, देखिए वीडियो

Tikamgarh News उसका भाई भी इसी स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र है। रात करीब 8 बजे छात्रा के परिजन स्कूल पहुंचे हैं। उन्होंने बेटी की मौत की घटना को हत्या बताया है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। परिजनों के पहुंचने पर प्रबंधन के साथ उनकी नोकझोंक भी हुई।

 ⁠

Read More: MP Veena Devi Fake Voter ID Case: महिला सांसद और उसके पति के पास दो-दो वोटर आईडी.. निर्वाचन आयोग ने थमाया नोटिस, इस पार्टी से है MP

प्रिंसिपल बोले- प्रताड़ना की बात झूठ है नवोदय स्कूल के प्रिंसिपल अजय राज सिंह ने बताया कि अभी कारण हमें पता नहीं है। पुलिस जांच के बाद ही जानकारी सामने आएगी। मेरे पास 4.29 बजे फोन के जरिए सूचना पहुंची है। जब यहां आकर देखा तो बच्ची लटकी हुई थी। परिजन के आने पर लेंगे कमरे की तलाशी इस मामले में उप निरीक्षक रामसेवक झा ने बताया कि स्कूल प्रबंधन से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। छात्रा के परिजन को घटना की जानकारी दे दी गई है। उनके आने के बाद कमरे की तलाशी ली जाएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।