Mandsaur Accident Latest News: कुएं में वैन गिरने से 12 लोगों की मौत, पीएम मोदी और सीएम यादव ने जताया दुख, किया मुआवजे का ऐलान
कुएं में वैन गिरने से 12 लोगों की मौत, पीएम मोदी और सीएम यादव ने जताया दुख, 12 people died due to van falling in the well, PM Modi and CM Yadav expressed grief
मंदसौरः Mandsaur Accident Latest News: मध्यप्रदेश के मंदसौर में ईको वैन बाइक से टकराकर कुएं में गिर गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत 4 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है और मुआवजे का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुए हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।पीएमएनआरएफ से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
सीएम मोहन यादव ने कही ये बात
Mandsaur Accident Latest News: वहीं सीएम मोहन यादव ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में गहरे कुएं में कार गिर जाने से बारह लोगों की असामयिक मृत्यु का दुखद समाचार मिला है। स्थानीय प्रशासन ने बचाव कार्य करते हुए हादसे में हुए घायलों को इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता कोष से प्रत्येक मृतक के परिवारजनों को 2-2 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपए और सामान्य रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए है। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों में स्थान दें। दुख की इस घड़ी में परिवारजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
कैसै हुआ हादसा?
बता दें कि हादसा, रविवार दोपहर करीब एक बजे जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में बूढ़ा-टकरावद फंटे के पास हुआ।वैन सवार करीब 14 लोग उज्जैन जिले के उन्हेल से नीमच जिले के मनासा क्षेत्र के आंतरी माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी वैन की एक बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही वैन बेकाबू हो गई और कुएं में जा गिरी। इस हादसे में वैन में सवार 14 में से 10 लोगों की जान चली गई। इसके अलावा एक बाइक सवार और एक शख्स जो बचाव कार्य के लिए कुएं में उतरा था, उसकी भी मौत हो गई।
क्रेन से निकाली वैन, मोटर लगाकर कुएं से पानी निकाला
मौके पर क्रेन भी बुलाई गई। क्रेन की मदद से वैन को कुएं से बाहर निकाला गया। जिसके बाद मोटर लगाकर कुएं का पानी निकाला। टीम ने 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, वहीं एक-एक कर 11 शव भी बाहर निकाले गए। मृतकों में कार सवारों को बचाने के लिए कुएं में उतरा ग्रामीण मनोहर सिंह भी शामिल है। मौके पर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी पहुंचे थे। उन्होंने रेस्क्यू को लेकर टीम को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हादसे के बारे में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से बात की है।
मंदसौर में भीषण हादसा -12 लोगों की मौत#MPNews | #MadhyaPradesh | #Mandsaur | @MPPoliceDeptt | @CMandsaur | @mandsaur_sp
— IBC24 News (@IBC24News) April 27, 2025

Facebook



