जेल में बना मंडप, अधिकारी-कर्मचारी बने घराती-बराती, बलात्कार के आरोपी ने पीड़िता से रचाई शादी, जानें क्या है पूरा मामला
जेल में बना मंडप, अधिकारी-कर्मचारी बने घराती-बराती, Odisha: Ganjam rape accused marries victim in jail, Read
Janjgir Champa News. IBC24 File Photo
- डिशा के गंजाम जिले में विचाराधीन कैदी ने उसी महिला से शादी की जिसने उन पर बलात्कार का आरोप लगाया था।
- जेल प्रशासन की अनुमति और हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुआ विवाह, परिवारों और अधिकारियों की मौजूदगी में संपन्न।
बरहमपुर: Ganjam rape accused marries victim in jail ओडिशा के गंजाम जिले की एक जेल में बलात्कार के मामले में बंद 26 वर्षीय एक व्यक्ति ने रविवार को जेल परिसर में पीड़िता से शादी कर ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। विवाह दूल्हा-दुल्हन के परिवार के सदस्यों, कई गणमान्य व्यक्तियों और जेल अधिकारियों की मौजूदगी में जेल परिसर में संपन्न हुआ। कोडाला में उप-जेल परिसर में उत्सव का माहौल था। पोलासरा पुलिस थाना अंतर्गत गोछाबाड़ी का निवासी सूर्यकांत बेहरा नामक विचाराधीन कैदी उस महिला के साथ विवाह बंधन में बंध गया, जिससे वह पिछले साल नवंबर में जेल आने से पहले प्यार करता था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने से पहले बेहरा गुजरात के सूरत में काम कर रहा था।
Ganjam rape accused marries victim in jail दुल्हन के वकील पीके मिश्रा ने बताया कि दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच कुछ गलतफहमियों के कारण 22 वर्षीय महिला ने बेहरा के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि अब वे आपसी सहमति से शादी के लिए राजी हो गए हैं, हालांकि दूल्हा विचाराधीन कैदी के तौर पर जेल में बंद है। कोडाला स्थित उप-जेल के जेलर तारिणीसेन देहुरी ने कहा, ‘‘जेल अधिकारियों से अनुमति मिलने और सभी कानूनी पहलुओं का पालन करने के बाद हमने उनके विवाह समारोह का आयोजन किया।’’
उन्होंने बताया कि विवाह पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार दूल्हा-दुल्हन के परिवार के सदस्यों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ। दूल्हा एक सुसज्जित इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) में बैठकर समारोह स्थल पर पहुंचा जिसकी व्यवस्था भी जेल अधिकारियों ने की थी। शादी समारोह संपन्न होने के बाद दूल्हे को फिर से जेल भेज दिया गया, जबकि दुल्हन घर लौट आई। दूल्हे के पिता भास्कर बेहरा ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही जेल से रिहा हो जाएगा और वे खुशहाल वैवाहिक जीवन व्यतीत करेगा।’’

Facebook



