17 साल की बेटी को मां के सहकर्मी ने बनाया शिकार, भाई की जान बचाने लुटाती रही आबरू, हैरान कर देगा मामला

17 year old daughter was victimized by her mother's colleague: वहीं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पर बलात्कार, पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और अब जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

17 साल की बेटी को मां के सहकर्मी ने बनाया शिकार, भाई की जान बचाने लुटाती रही आबरू, हैरान कर देगा मामला

17 year old daughter was victimized by her mother's colleague

Modified Date: May 1, 2024 / 04:18 pm IST
Published Date: May 1, 2024 4:18 pm IST

17 year old daughter was victimized by her mother’s colleague: ग्वालियर। ग्वालियर में 17 साल की किशोरी को उसकी मां का सहकर्मी धमका कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा। विरोध करने पर वहशी शख्स उसके भाई की हत्या की धमकी देता था। तंग आकर लड़की ने मां से शिकायत की तब वारदात सामने आई। जिसके बाद मां और बेटी ने थाने पहुंच कर शिकायत की। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डांग गुठीना में रहने वाली 17 साल की नाबालिग ने सनसनीखेज खुलासा किया। उसने पुलिस को बताया कि कई महीने से मां का सहकर्मी संतोष यादव उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। संतोष मूलत: बिहार का रहने वाला था। संतोष उसकी मां का सहकर्मी है। पीड़िता के पिता का निधन हो चुका है। गुजर बसर के लिए मां कंपनी में नौकरी करती है। संतोष भी उसी कंपनी में नौकर है। इसलिए मां के साथ अक्सर घर पर आता जाता था। जिसका उसने फायदा उठाया।

read more:  Amit Shah Live Katghora: अमित शाह ने बताया दो चरणों के मतदान का परिणाम.. कांग्रेस आलाकमान पर साधा निशाना, सुने Live

 ⁠

अकेला देखकर जबरदस्ती किया बलात्कार

वह घर पर अकेली थी और उसकी मां ड्यूटी चली गईं थी भाई स्कूल गया था। उस दौरान संतोष उसके घर पहुँचा और उसे अकेला देखकर जबरदस्ती उसके साथ बलात्कार किया। फिर कई बार संतोष ने उसका शारीरिक शोषण किया। विरोध करने पर भाई को जान से मारने की धमकी दी। जब उसकी हरकतों से वह परेशान हो गई तो उसने अपनी मां को उनकी करतूत बताई। तभी मां अपनी बेटी को लेकर थाने पर पहुंची और शिकायत की।

read more: Amit Shah Live Katghora: ‘सब बुलाते हैं लेकिन मैंने खुद कहा था कि सरोज बहन के लिए प्रचार करने आऊंगा’ :अमित शाह

वहीं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पर बलात्कार, पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और अब जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामले में अशोक सिंह जादौन,CSP ग्वालियर ने बताया कि 17 साल की लड़की को उसकी मां का सहकर्मी धमका कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा। विरोध करने पर वह उसके भाई की हत्या की धमकी देता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com